
एमपी पुलिस की गिरफ्त में आरोपी, फोटो- सोशल मीडिया
Madhya Pradesh Crime News: नरसिंहपुर के बजरंग वार्ड में ‘चाय’ का एक छोटा सा इनकार एक महिला की मौत का सबब बन गया। मामूली फरमाइश पूरी न होने पर तैश में आए पति ने अपनी सोती हुई पत्नी का गला रेत दिया। पुलिस ने फरार आरोपी को गिरफ्तार कर वारदात का सनसनीखेज खुलासा किया है।
यह दिल दहला देने वाली घटना बीते दिसंबर महीने की है, जब नरसिंहपुर नगर के बजरंग वार्ड में रहने वाली लता सोनी का शव उनके ही घर के ऊपर वाले कमरे में मिला था। वारदात की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। चूंकि बेटा अहमदाबाद में नौकरी करता है और घर में पति-पत्नी के अलावा कोई तीसरा नहीं था, इसलिए पुलिस का शक तुरंत लापता पति पर गया।
वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मनोज सोनी फरार हो गया था। पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए एमपी रेलवे स्टेशन, नर्मदा घाटों और शहर के चप्पे-चप्पे पर सर्च अभियान चलाया। अंततः मुखबिर की सटीक सूचना पर पुलिस ने नरसिंहपुर-करेली मार्ग स्थित सिद्ध बाबा मंदिर के पीछे एक खेत से आरोपी मनोज सोनी को घेराबंदी कर दबोच लिया।
पूछताछ के दौरान मनोज सोनी ने अपना जुर्म कबूल करते हुए चौंकाने वाले खुलासे किए। उसने बताया कि उसकी पत्नी उसे काम न करने और ‘घर जमाई’ होने को लेकर लगातार ताने देती थी, जिससे उनके बीच अक्सर विवाद होता था। घटना वाली रात जब मनोज ने चाय मांगी और पत्नी ने मना कर दिया, तो उसका पुराना गुस्सा फूट पड़ा। उसने पत्नी के सोने का इंतजार किया और चाकू से वार कर उसकी हत्या कर दी।
यह भी पढ़ें: रामटेक APMC का कायाकल्प: कोल्ड स्टोरेज और नए गोदामों के साथ बनेगा हाई-टेक बाजार!
एमपी पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू और वारदात के समय पहने गए खून से सने कपड़े बरामद कर लिए हैं। फिलहाल पुलिस इस मामले के सभी कानूनी और मनोवैज्ञानिक पहलुओं की गहराई से जांच कर रही है ताकि अपराधी को सख्त सजा दिलाई जा सके।






