पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए और गंगा नदी के मार्ग पर पड़ने वाले शहरों को जोड़ने के लक्ष्य से आलीशान बंगाल गंगा क्रूज़ भी चलाई जा रही है।
नई दिल्ली : वाराणसी के गंगा घाटों पर आजकल छोटी नाव, बजड़ो के साथ अलकनंदा विश्वनाथम क्रूज चलते हैं। अब इसमें एक और नया नाम जुड़ चुका है। बता दें कि बनारस पहुंचने वाले दूर दराज से पर्यटक भी इन आलीशान नाव मे सफर करना बहुत पसंद करते हैं।
बीते कुछ वर्षों में न सिर्फ देव दीपावली और प्रमुख त्योहार पर बल्कि सामान्य दिनों में भी गंगा आरती, गंगा तटवर्ती क्षेत्र को देखने के लिए पर्यटकों द्वारा बड़ी नाव का सहारा लिया जाता है। पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए और गंगा नदी के मार्ग पर पड़ने वाले शहरों को जोड़ने के लक्ष्य से आलीशान बंगाल गंगा क्रूज़ भी चलाई जा रही है।
ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश की निकिता पोरवाल के सर सजा मिस इंडिया का ताज , बोलीं- बचपन का सपना हुआ सच
कितना है किराया?
बंगाल गंगा क्रूज़ के मालिक राज सिंह ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि- बंगाल गंगा क्रूज़ वाराणसी से प्रयागराज की ओर और वाराणसी से गाजीपुर, बलिया होते हुए पटना की तरफ चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसकी शुरुआत 22 अक्टूबर से ही हो चुकी है। उन्होने बताया कि इस क्रूज में तीन तल हैं और कुल 22 कमरे हैं। जिसमें अधिकतम 40 लोग एक साथ सफर कर सकते हैं। इसमें यात्रियों को शुद्ध शाकाहारी खाना दिया जाएगा।फिलहाल इसका किराया एक व्यक्ति का प्रतिदिन के हिसाब से 15000 रुपये है।
#WATCH | Uttar Pradesh: Antara Cruise arrived in Varanasi; it will start Ganga Yatra from Patna to Prayagraj (23/10) pic.twitter.com/KxKofwHLDh
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 24, 2024
कैसे करें बुकिंग?
इसे राज्य सरकार, भारत सरकार तथा मिनिस्टर आफ शिपिंग की मदद से पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देने और गंगा नदी वाले शहरों को जोड़ने के लक्ष्य की प्राथमिकता से चलाया जा रहा है। वाराणसी इस योजना का केंद्र बिंदु इसलिए भी है क्योंकि यहां पर अधिकतम पर्यटक रेल मार्ग, सड़क मार्ग तथा हवाई मार्ग से पहुंचते हैं। बता दें कि आप इस क्रूज की बुकिंग ऑनलाइन भी कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: Space Junk Threat Earth Orbit: अंतरिक्ष कचरा आने वाले वक्त में होगा सबसे बड़ा खतरा, जानें क्या होता है यह?