
विंटर वेकेशन (सौ. सोशल मीडिया)
Warm Winter Destinations: उत्तर भारत में दिसंबर और जनवरी में कड़ाके की सर्दी पड़ती है जिसकी वजह से कई लोग बाहर घूमने का प्लान नहीं कर पाते हैं। अगर आपको भी सर्दी से ज्यादा गर्मी का समय पसंद है तो भारत की कुछ जगहों को अपनी विंटर ट्रैवल लिस्ट में शामिल कर सकते हैं। यहां पर सर्दियों में भी धूप, सुकून और शांति की तलाश में लोग आते हैं।
सर्दियों में धूप का नाम आते ही सबसे पहले गोवा याद आता है। दिसंबर से जनवरी में यहां का मौसम बहुत सुहावना होता है। न ज्यादा गर्मी और न ही ज्यादा सर्दी का मौसम होता है। विंटर वेकेशन के लिए यह जगह एकदम परफेक्ट है।
अगर आप गोवा की भीड़-भाड़ से दूर शांत माहौल चाहते हैं तो पुडुचेरी एक शानदार विकल्प है। फ्रेंच वास्तुकला के साथ-साथ रंगीन गलियां और शांत समुद्र तट इसे खास बनाते हैं। सर्दियों में यहां का मौसम इतना आरामदायक होता है कि आप साइकिल से शहर घूम सकते हैं और कैफे में बैठकर धूप के साथ फ्रेंच डिशेज का आनंद ले सकते हैं।

गॉड्स ओन कंट्री कहलाने वाला केरल सर्दियों में और भी खूबसूरत हो जाता है। यहां न कड़ाके की ठंड पड़ती है और न ही तेज गर्मी। मुन्नार के चाय बागान, अल्लेप्पी के बैकवाटर्स और हाउसबोट स्टे सर्दियों में सुकून भरा अनुभव देते हैं। हल्की सी ठंडक और हरियाली मन को तरोताजा कर देती है।
यह भी पढ़ें:- क्रिसमस पर दुबई ट्रिप का मौका, IRCTC ने पेश किया बजट फ्रेंडली ऑफर
अगर आप पूरी तरह समर फील चाहते हैं तो अंडमान और निकोबार से बेहतर कुछ नहीं। नीला समंदर, सफेद रेत और साफ मौसम इसे विंटर में परफेक्ट ट्रॉपिकल डेस्टिनेशन बनाते हैं। स्कूबा डाइविंग और स्नॉर्कलिंग के लिए यह समय सबसे अच्छा माना जाता है।
शांति पसंद है तो कर्नाटक का छिपा हुआ खजाना गोकर्ण घूमने का प्लान किया जा सकता है। ओम बीच और कुडला बीच में मंदिर की आस्था, समुद्र का सुकून और बीच की शांति एस जगह को खास बनाते हैं। यहां पर सूर्यास्त देखने का अनुभव बहुत ही अनोखा होता है।
अगर आपको सर्दियां ज्यादा पसंद नहीं है तो भारत की इन गर्म जगहों पर वेकेशन का मजा ले सकते हैं। इन जगहों पर आपको शांति और सुकून दोनों का अनुभव होगा।






