बारिश के मौसम में हर कोई वीकेंड पर घूमने का प्लान करते है जहां पर खूबसूरत जगहों पर घूमने के साथ ही हरे-भरे पहाड़, बड़े-बड़े झरने, और चारों तरफ बारिश की बूंदें और गरम पकौड़े खाना पसंद करते है। भारत की इन जगहों पर घूमने का मजा दुगुना हो जाएगा।
मानसून में इन जगहों को करें एक्सप्लोर (सौ.सोशल मीडिया)
जैसा कि, मानसून का सीजन शुरु हो गया है इस मौसम में ठंडा वातावरण होने के साथ प्राकृतिक नजारे खूबसूरत नजर आते है। बारिश के मौसम में हर कोई वीकेंड पर घूमने का प्लान करते है जहां पर खूबसूरत जगहों पर घूमने के साथ ही हरे-भरे पहाड़, बड़े-बड़े झरने, और चारों तरफ बारिश की बूंदें और गरम पकौड़े खाना पसंद करते है। अगर आपका प्लान भी वीकेंड में घूमने का है तो आज हम आपको ऐसी कुछ खास जगहों के बारे में बता रहे हैं जहां पर घूमने पर आपको काफी मजा आएगा।
मुन्नार, केरल - राज्य केरल की खुबसूरती तो काफी अच्छी है जहां पर यहां पर मुन्नार आने का प्लान करते है तो आपको चाय के बागानों के साथ हरे-भरे खुबसूरत दृश्य देखने के लिए मिलते है। इसके अलावा आप यहां से बारिश की बूंदों के साथ ताजी और कड़क चाय का लुत्फ उठा सकते है।
माउंट आबू, राजस्थान- यह राज्य घूमने का प्लान अगर आप कर रहे है तो यहां पर बारिश के समय में माउंट आबू खूबसूरत जगहों में से एक होता है। यहां पर मौसम में आपको हरियाली के साथ ही बारिश की बूंदे अच्छी लगेगी इसके अलावा यहां पर नक्की झील बहुत मशहूर है जो देखने पर काफी अच्छी लगती है।आप झील के किनारे बैठकर बारिश का मजा ले सकते हैं।
चेरापूंजी, मेघालय- इस जगह को दुनिया के सबसे ज्यादा बारिश होने वाली जगहों में से एक माना जाता है जहां पर बारिश हमेशा होते रहने से प्राकृतिक नजारे काफी खूबसूरत हो जाते है। मूसलाधार बारिश के दौरान, घने जंगल हरे-भरे हो जाते हैं और झरने जीवंत हो उठते हैं। इसके अलावा पानी की बौछारें मनमोहक दृश्य बनाती है जिसे देखने पर अच्छा लगता है।
लोनावला, महाराष्ट्र- मानसून के समय में घूमने के लिए आप महाराष्ट्र के लोनावला को चुन सकते है यहां पर बारिश के मौसम में यह और भी सुंदर हो जाती है, यहां के झरने बह निकलते हैं और झीलें भर जाती हैं। इसके अलावा हरे-भरे पेड़ और घास से ढके पहाड़ मन को भा जाते हैं. कोहरे में डूबी वादियां रोमांच भर देती हैं. सैर के लिए यह जगह बहुत अच्छी है।
कोडाईकनाल, तमिलनाडु- दक्षिण भारत के ही राज्य तमिलनाडु में कई जगहें काफी शानदार है इसमें कोडाईकनाल की बात की जाए तो, एक खूबसूरत पहाड़ी जगह है जिसके नजारे आपका दिल छू लेगें। इतना ही नहीं यहां पर झरने देखने के लिए मिलते है और घूमने के लिए घोड़े पर बैठकर सैर कर सकते हैं जो काफी मजेदार होती है।