आलिया भट्ट ने किया खुलासा
Alia Bhatt reveals: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट और एक्टर रणबीर कपूर की लव स्टोरी और शादी हमेशा ही चर्चा का विषय रही है। हाल ही में आलिया भट्ट काजोल और ट्विंकल खन्ना के मजेदार चैट शो ‘टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल’ में पहुंचीं, जहां उन्होंने पहली बार खुलकर बताया कि जब उनके पिता महेश भट्ट को उनके और रणबीर के रिश्ते के बारे में पता चला, तो उनकी प्रतिक्रिया कैसी थी।
आलिया ने शो में खुलासा किया कि उन्होंने और महेश भट्ट ने रिलेशनशिप पर सिर्फ एक बार बात की थी। आलिया ने कहा, “वो एकमात्र बार था जब हमने प्यार के बारे में बातचीत की थी। इस दौरान पापा बेहद सहज थे। उन्होंने बिना कोई सवाल पूछे मेरे फैसले को स्वीकार किया और सम्मान दिया।” इस बात से साफ है कि महेश भट्ट ने बेटी की खुशी को हमेशा प्राथमिकता दी।
बातचीत के दौरान आलिया ने अपनी शादी पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि शुरुआत में उन्होंने रणबीर से शादी को किसी विरासत से जुड़ाव” के नजरिए से नहीं देखा। लेकिन राज कपूर के 100 साल पूरे होने पर हुए समारोह के दौरान उन्हें अहसास हुआ कि उनकी बेटी राहा अब राज कपूर की परपोती है। आलिया ने कहा, “उस पल मुझे लगा, वाह! राज कपूर राहा के परदादा हैं। यह रिश्ता कितना खास है।”
शो में आलिया भट्ट और वरुण धवन मेहमान बनकर पहुंचे थे। काजोल और ट्विंकल ने दोनों से उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े सवाल किए। बातचीत के दौरान माहौल हल्का-फुल्का और मजेदार बना रहा। शो में आलिया को काजोल और ट्विंकल ने पेरेंटिंग टिप्स भी दीं। ट्विंकल ने कहा कि बच्चों को परफेक्ट बचपन देने की कोशिश से ज्यादा जरूरी है उन्हें प्यार देना, जबकि काजोल ने बच्चों की बातें सुनने पर जोर दिया।
ये भी पढ़ें- बारिश में भी चमके बॉबी देओल, लाल किला मैदान में किया रावण दहन, फैंस को दिया फ्लाइंग किस
आलिया-रणबीर की लव स्टोरी पर उनके पिता का रिएक्शन सुनकर फैंस भी इमोशनल हो गए। इस एपिसोड के क्लिप्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं और दर्शक शो के अगले एपिसोड का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ‘टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल’ हर गुरुवार को रिलीज होता है और इसे प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है। शो की गेस्ट लिस्ट में सलमान खान, आमिर खान, अक्षय कुमार और कृति सेनन जैसे बड़े नाम भी शामिल हैं।