क्या है Netflix को लेकर विवाद। (सौ. AI)
Elon Musk Netflix controversy: दुनिया के सबसे चर्चित उद्यमी और Tesla के मालिक Elon Musk ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। इस बार उनका निशाना बना है Netflix। मस्क ने अपने प्लेटफॉर्म X पर बार-बार अपील की “Netflix कैंसिल करो” उन्होंने यह भी साफ कर दिया कि उन्होंने खुद अपना Netflix सब्सक्रिप्शन बंद कर दिया है।
यह विवाद तब भड़का जब Netflix शो Dead End: Paranormal Park के निर्माता हैमिश स्टील ने अमेरिकी कंजर्वेटिव एक्टिविस्ट चार्ली किर्क को लेकर एक आपत्तिजनक टिप्पणी की। स्टील ने उन्हें “नाजी” कहकर संबोधित किया और उनकी मौत पर तंज कसा। इसके बाद सोशल मीडिया पर गुस्से की लहर दौड़ गई और मस्क ने भी खुलकर Netflix को आड़े हाथों लिया।
Musk ने Netflix पर आरोप लगाया कि यह प्लेटफॉर्म न केवल नफरत फैलाने वाले लोगों को काम देता है बल्कि उनका कंटेंट बच्चों पर भी गलत असर डालता है। उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में लिखा: “अपने बच्चों के स्वास्थ्य के लिए Netflix कैंसिल करो।”
इसके साथ ही Musk ने Netflix पर “भेदभाव” का भी आरोप लगाया। एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि कंपनी अपनी फिल्मों और शोज में “रेशियल अंडर-रिप्रेजेंटेड” कैरेक्टर्स की संख्या जानबूझकर बढ़ाने पर गर्व जताती है। मस्क के अनुसार, “Netflix को स्किन कलर नहीं बल्कि टैलेंट और क्वालिफिकेशन के आधार पर लोगों को हायर करना चाहिए।”
Musk ने Netflix के कुछ शोज़ पर यह आरोप भी लगाया कि कंपनी बच्चों पर “वोक” और “ट्रांसजेंडर एजेंडा” थोपने की कोशिश कर रही है। उन्होंने शो के निर्माता स्टील को “गूमर” तक कह दिया। ध्यान देने वाली बात यह है कि मस्क लंबे समय से “वोक माइंड वायरस” के खिलाफ बयान देते रहे हैं और इसे समाज और बच्चों के लिए खतरनाक बताते आए हैं।
ये भी पढ़े: GPay कस्टमर केयर नंबर, पेमेंट समस्या का ऑफिशियल समाधान
हाल ही में अमेरिकी राइट-विंग एक्टिविस्ट चार्ली किर्क की एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उनके अंतिम संस्कार में एलन मस्क और अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी शामिल हुए थे। इसी घटना के बाद मस्क का गुस्सा Netflix के खिलाफ और तेज़ हो गया।
अब सोशल मीडिया पर #CancelNetflix जमकर ट्रेंड कर रहा है। कई लोग मस्क की अपील का समर्थन कर रहे हैं और Netflix का सब्सक्रिप्शन रद्द कर रहे हैं। वहीं, एक बड़ा वर्ग Netflix के पक्ष में भी खड़ा दिख रहा है। आने वाले समय में यह देखना दिलचस्प होगा कि मस्क की मुहिम Netflix के कारोबार पर कितना असर डाल पाती है।