
बर्फ से ढकी वादियां (सौ. फ्रीपिक)
Best Winter Destinations: दिसंबर की भीड़भाड़ खत्म होने के बाद जनवरी का महीना उन लोगों के लिए बेस्ट होता है जो सुकून और असली विंटर वाइब्स का मजा लेना चाहते हैं। इस समय उत्तर भारत के ऊंचे पहाड़ी इलाके पूरी तरह से बर्फ से ढ़क जाते हैं। कड़कड़ाती ठंड और चारों तरफ बिछी सफेद बर्फ की चादर जनवरी के महीने में घूमने के शौकीन लोगों के लिए किसी सपने से कम नहीं है।
अगर आप नए साल की शुरुआत एक यादगार सफर से करना चाहते हैं तो भारत की कुछ बेहतरीन जगहों को चुन सकते हैं। जहां पर शांति, सुकून और प्रकृति की सुंदरता निराली है।
अगर आप स्कीइंग के शौकीन हैं या बर्फ से लदी हिमालय की चोटियों को करीब से देखना चाहते हैं तो औली से बेहतर कुछ नहीं। जनवरी में यहां मीलों तक फैली बर्फ की चादर दिखती है। जोशीमठ से औली तक का रोपवे सफर आपके रोमांच को दोगुना कर देगा।
कश्मीर की खूबसूरती जनवरी में अपने चरम पर होती है। गुलमर्ग में गोंडोला राइड के जरिए आप बादलों के ऊपर और बर्फ के बीच पहुंच सकते हैं। यहां का शांत वातावरण और स्थानीय कहवा आपकी ट्रिप को यादगार बना देगा।

बजट में बर्फबारी का आनंद लेने के लिए मनाली हमेशा से टॉप पर रहा है। जनवरी में सोलंग वैली और अटल टनल के पास भारी हिमपात होता है। यहां आप स्नो स्कूटर, स्कीइंग और पैराग्लाइडिंग का लुत्फ उठा सकते हैं।
यह भी पढ़ें:- New Year 2026: दिल्ली एनसीआर की वो जगहें जहां न्यू ईयर पार्टी होगी स्पेशल, कपल्स के लिए बेस्ट स्पॉट
अगर आप भीड़ से दूर किसी शांत जगह जाना चाहते हैं तो तवांग एक बेहतरीन विकल्प है। जनवरी में यहाँ का तापमान शून्य से काफी नीचे चला जाता है लेकिन जमी हुई झीलें और प्राचीन मठ इसे एक जादुई लोक बना देते हैं।
इसे उत्तराखंड का स्विट्जरलैंड कहा जाता है। जनवरी में चोपता का तुंगनाथ ट्रेक पूरी तरह सफेद हो जाता है। यह उन लोगों के लिए बेस्ट है जो एडवेंचर के साथ-साथ अध्यात्म और प्रकृति के करीब रहना चाहते हैं।
जनवरी में घमने जा रहे हैं तो अच्छे होटल्स जल्दी भर जाते हैं ऐसे में आप प्रीबुकिंग कर सकते हैं। अपने साथ गर्म कपड़ों को जरूर रखें जिससे आप बीमार नहीं पड़ेंगे। बर्फबारी में सड़के बंद हो जाती हैं तो ऐसे में स्थानीय ड्राइवरों को प्राथमिकता दें।






