
जापान की इन जगहों पर घूमने का उठाएं लुत्फ, IRCTC के इस टूर पैकेज से करें ट्रिप
IRCTC Tour Package: विदेश घूमने का सपना हर किसी का होता है। लाइफ में एक बार हर कोई इंटरनेशनल ट्रिप पर जाना चाहता है। लेकिन किसी भी विदेश की ट्रिप के लिए पैसा और प्लानिंग दोनों की जरुरत होती है। इसके लिए आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। क्योंकि आईआरसीटीसी यात्रियों के लिए इस तरह की चिंताओं को खत्म करने के लिए समय समय पर टूर पैकेज लेकर आता है। जिसकी वजह से घूमना फिरना आसान और किफायती हो जाता है। इस बार आईआरसीटीसी घूमने के शौकीन लोगों के लिए जापान टूर पैकेज लेकर आया है। अल्ट्रा मॉर्डन और रोबोटिक टेक्नोलॉजी से दुनिया के लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करने वाला देश एक्सप्लोर करने का यह बेहतरीन मौका है।
आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज का नाम splendours of Japan cherry blossom है। जिसमें यात्रियों को फ्लाइट से जापान जाने का मौका मिलेगा। इसमें सीटों की संख्या सीमित है जिसकी वजह से अगर आप इस टूर पैकेज में इंटरेस्टेड हैं तो जल्द से जल्द बुकिंग कर सकते हैं। टूर पैकेज में बुकिंग करने के लिए आपको आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। बता दें कि यह टूर पैकेज 7 रात और 8 दिनों का है।
जापान के इस टूर पैकेज की शुरुआत 20 मार्च को चेन्नई से होगी। जहां सभी यात्रियों को चेन्नई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर जाना होगा। यहां से उन्हें कुआलालंपुर की फ्लाइट लेनी होगी इसके बाद वहां से यात्री टोक्यो पहुंचेंगे। बता दें कि यह ट्रिप 27 मार्च तक समाप्त हो जाएगी। इस खास टूर पैकेज में आपको खूबसूरत डेस्टिनेशन घूमने का मौका मिलेगा। टोक्यो, माउंट फूजी, हिरोशिमा, ओसाका जैसे प्रसिद्ध शहरों को देखने का अवसर मिलेगा। इसके अलावा यात्रियों को असकुसा मंदिर, योयोगी पार्क, चेरी ब्लॉसम, एमटी फुजी, टोयोटा म्यूजियम, जैसी खूबसूरत जगहों पर घूमाया जाएगा। इस साथ ही आपको जापान क्रूज में जाने का भी अनुभव मिलेगा।
टूर एंड ट्रेवल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए इस लिंक पर क्लिक करें!
आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज में प्रति व्यक्ति टिकट 390600 रुपए है। वहीं दो व्यक्ति के लिए यह 298500 रुपए है। इसके अलावा अगर तीन लोग शेयरिंग में सफर करते हैं तो यह 293500 रुपए रहेगा। बच्चों के साथ ट्रैवल करने पर उनके लिए भी टिकट लेनी होगी। बता दें कि टूर पैकेज में 5 से 11 साल के बच्चों के लिए टिकट बेड के साथ 264500 रुपए है और वहीं बिना बेड के 241600 रुपए है।






