
कम बजट में विदेश यात्रा का प्लान (सौ. फ्रीपिक)
Low Budget International Trips: अक्सर लोगों को लगता है कि विदेश जाने के लिए बैंक बैलेंस बहुत ज्यादा होना चाहिए। लेकिन यह पूरी तरह से सच नहीं है। अगर आप सही प्लानिंग और सही समय पर बुकिंग करते हैं तो भारत के कई पड़ोसी देशों की यात्रा गोवा या केरल की ट्रिप से भी कम बजट में कर सकते हैं।
अगर आप भी बजट की वजह से अपनी विदेश यात्रा का प्लान बार-बार कैंसिल कर देते हैं तो यह आर्टिकल आपके काम आ सकता है। दुनिया में कई ऐसे देश हैं जहां पर भारतीय रुपया बहुत मजबूत है और जहां 50 हजार के बजट में विदेश ट्रिप आसानी से की जा सकती है।
वियतनाम वर्तमान में भारतीयों के लिए सबसे लोकप्रिय डेस्टिनेशन है। यहां का स्ट्रीट फूड, हालोंग बे की खूबसूरती और प्राचीन मंदिर बेहद कम बजट में देखे जा सकते हैं। अगर आप यहां दो या तीन महीने पहले टिकट बुक करते हैं तो 50 हजार में 4 से 5 दिन की ट्रिप एंजॉय कर सकते हैं।
थाईलैंड हमेशा से बजट फ्रेंडली रहा है। बैंकॉक की शॉपिंग और फुकेत के बीच भारतीय पर्यटकों को खूब लुभाते हैं। यहां हॉस्टल और बजट होटल्स की भरमार है जिससे स्टे का खर्चा काफी कम हो जाता है।
यह भी पढ़ें:- 2026 में ऐसे करें अपनी ट्रिप प्लान, बिना ऑफिस से लीव लिए मिलेगा घूमने का असली मजा
पड़ोसी देश नेपाल उन लोगों के लिए बेस्ट है जो पहाड़ों से प्यार करते हैं। यहां जाने के लिए आपको पासपोर्ट की भी अनिवार्यता नहीं है (आधार कार्ड/वोटर आईडी पर्याप्त है)। काठमांडू और पोखरा में आप 30000 रुपए से 40000 रुपए में भी एक बजट ट्रिप कर सकते हैं।

बाली अपने मंदिरों और चावल के खेतों के लिए मशहूर है। हालांकि यहां की फ्लाइट थोड़ी महंगी हो सकती है लेकिन वहाँ पहुँचने के बाद रहना और खाना बहुत सस्ता है। 1 भारतीय रुपया इंडोनेशिया के कई रुपिया के बराबर होता है जिससे आप वहां अमीर महसूस करेंगे।
अगर आप भीड़भाड़ से दूर किसी शांत जगह जाना चाहते हैं तो लाओस एक बेहतरीन विकल्प है। यहाँ के झरने और बौद्ध मठ आपको मंत्रमुग्ध कर देंगे। यहाँ का खर्च वियतनाम के समान ही बहुत किफायती है।
पीक सीजन की जगह मानसून या मिड वीक में यात्रा करने से कई पैसे बचाए जा सकते हैं। इसके अलावा लोकल ट्रांसपोर्ट का उपयोग करें और स्ट्रीट फूड का लुत्फ उठाएं जो सस्ता और लाजवाब होता है। अब बजट की चिंता छोड़ें और अपनी पसंदीदा जगह के लिए टिकट बुक करें।






