साउथ कोरिया (सौ. सोशल मीडिया)
अगर आप साउथ कोरिया घूमने का सपना देख रहे हैं तो इसे पूरा किया जा सकता है। खूबसूरत नजारे और अनोखी संस्कृति से भरपूर यह देश पर्यटकों को अपनी तरफ खींचता है। लेकिन अक्सर यहां घूमने का प्लान करने से पहले मन में खर्च को लेकर कई सवाल आते हैं। इसके लिए आप चिंता करने की जरूरत नहीं है। क्योंकि आईआरसीटीसी इस बार यात्रियों के लिए साउथ कोरिया का खास टूर पैकेज लेकर आया है।
विदेश घूमने का प्लान कर रहे यात्रियों के लिए आईआरसीटीसी ने कोरियन वाइव्स सियोल, भुसन एंड नामी आइलैंड नाम से इंटरनेशनल टूर पैकेज लॉन्च किया है। बता दें कि यह टूर पैकेज 7 दिन और 6 रातों का होगा। इसकी शुरुआत 2 जुलाई 2025 से चेन्नई से होगी। जहां से आपको इंचियोन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचाया जाएगा और सियोल होटल में रुकने की व्यवस्था की जाएगी। पूरा दिन आप मौज मस्ती में बिता सकते हैं। इसके बाद सियोल होटल में रात भर का स्टे मिलेगा।
आईआरसीटीसी के इस किफायती टूर पैकेज में आपको साउथ कोरिया घूमने का मौका मिलेगा। जहां सियोल, बुसान और नामी द्वीप की यात्रा इस पैकेज में शामिल है। इसके अलावा ग्योंगबोकगंग महल, ब्लू हाउस, कोरिया का राष्ट्रीय लोक संग्रहालय, इंसाडोंग प्राचीन कला, एन सियोल टावर, एन सियोल टावर आदि पैकेज में शामिल है।
इस पैकेज में सियोल में 4 रातों का होटल आवास, बुसान में 2 रातों का होटल आवास और साथ में भोजन का खर्च भी शामिल किया गया है। अगर आप सिंगल शेयरिंग पर यात्रा करते हैं इसके लिए 155000 रुपए देने पड़ेंगे। इसके अलावा डबल शेयरिंग पर किराया 148500 रुपए तय किया गया है। वहीं तीन लोगों के शेयरिंग पर यह 145000 रुपए है। इस टूर पैकेज के बारे में अधिक जानकारी या बुकिंग के लिए आप वेबसाइट या मोबाइल एप्प का इस्तेमाल कर सकते हैं।
आईआरसीटीसी के इस खास टूर पैकेज की मदद से आप साउथ कोरिया घूमने का सपना पूरा कर सकते हैं। यहां पर बिताया गया हर एक पल यादगार और शानदार होगा। दोस्तों या परिवार के साथ भी यहां ट्रिप प्लान कर सकते हैं। यह इंटरनेशनल टूर पैकेज काफी सस्ता भी है।