आईआरसीटीसीट मलेशिया सिंगापुर टूर पैकेज (सौ. फ्रीपिक)
IRCTC International Tour Package: विदेश जाने का सपना हर कोई कभी न कभी देखता ही है। लेकिन विदेश घूमने के लिए बस एक अच्छे मौके की तलाश होती है। अगर आप भी विदेश घूमने जाना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी का खास टूर पैकेज एकदम परफेक्ट रहेगा। इस टूर पैकेज के जरिए यात्रियों को सिंगापुर और मलेशिया की खूबसूरती देखने को मिलेगी। यह टूर पैकेज यात्रियों को न सिर्फ आराम देता है बल्कि उनकी ट्रिप को यादगार भी बनाता है।
भारतीय रेलवे की सहायक कंपनी आईआरसीटीसी ने ऐसा इंटरनेशनल टूर पैकेज लॉन्च किया है जो यात्रियों के बजट में है। यह टूर पैकेज 7 दिन और 6 रातों के लिए है जिसमें आपको एयर ट्रैवल, होटल स्टे, लोकल ट्रांसपोर्ट, दर्शनीय स्थलों की यात्रा के साथ और भी बहुत कुछ मिलेगा। बता दें कि इस इंटरनेशनल टूर पैकेज की शुरूआत 123840 रुपए से हो रही है।
इस टूर पैकेज में सिंगापुर में सिंगापुर सिटी टूर, सिंगापुर फ्लायर, सेंटोसा आइलैंड, नाइट सफारी का मौका मिलेगा। साथ ही सेंटोसा आइलैंड के लिए एक तरफा केबल कार, मैडम तुसाद वैक्स म्यूजियम, विंग्स ऑफ टाइम, यूनिवर्सल स्टूडियो देखने का मौका मिलेगा।
यात्रियों को अपना पासपोर्ट (ओरिजिनल कॉपी) साथ लाना होगा, जो भारत लौटने की तिथि से कम से कम 6 महीने तक वैध होना चाहिए। सभी पर्यटकों को पैकेज बुकिंग की तिथि से 3 दिनों के भीतर अपने पैन कार्ड और पासपोर्ट की एक प्रति, उसके पहले और अंतिम पृष्ठ सहित, आईआरसीटीसी जयपुर कार्यालय में जमा करनी होगी।
यह भी पढ़ें:- अक्टूबर की छुट्टियों में दिल्ली के आसपास घूमने के लिए परफेक्ट हैं ये जगह, नहीं होगा वापस आने का मन