मेरठ में दिनदहाड़े कत्ल (सोर्स- सोशल मीडिया)
Uttar Pradesh News: मेरठ के किठौर थाना क्षेत्र के भदौली गांव में शनिवार सुबह भाजपा युवा मोर्चा के महामंत्री और बीडीसी सदस्य की सरेआम हत्या कर दी गई। बीडीसी सदस्य प्रमोद कुमार भड़ाना सुबह करीब साढ़े सात बजे अपने खेत में चारा लेने गए थे तभी उन्हें गोली मार दी गई। गोली लगने के बाद जब ग्राम प्रधान उन्हें कार से अस्पताल ले जा रहे थे, तो हमलावर ने उनकी कार पर भी फायरिंग कर दी।
प्रमोद को गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हत्या की घोषणा चार दिन पहले की गई थी। घटना के बाद गाँव में तनाव व्याप्त है और पुलिस तैनात कर दी गई है। इससे पहले अलीगढ़ में एक टीवीएस शोरूम के मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
मेरठ में 32 वर्षीय बीडीसी सदस्य प्रमोद कुमार भड़ाना अपने खेत से चारा लेने गए थे। वहां से भैंसा गाड़ी पर लौटते समय, गांव के ही रहने वाले बाइक सवार रॉबिन ने उन्हें रोककर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। प्रमोद को तीन गोलियां लगने से वह लहूलुहान हो गया और भैंसा भी छर्रे लगने से घायल हो गया।
घटना को अंजाम देकर रॉबिन मौके से भाग गया और राहगीरों ने गांव वालों को खबर दी। परिवार के सदस्य और ग्राम प्रधान पहुंच गए। जब प्रमोद को उसकी कार से अस्पताल ले जाया जा रहा था, तभी आरोपी रॉबिन ने कार पर गोलियां चला दीं। प्रमोद को अंततः अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इतना ही नहीं रॉबिन ने प्रमोद के घर पर भी गोलीबारी की।
ग्रामीणों ने बताया कि रॉबिन ने चार दिन पहले हापुड़ के नानपुर गांव में भी गोलीबारी की थी। माना जा रहा है कि 24 सितंबर को हुई नानपुर गोलीबारी की रंजिश के चलते ऐसा किया गया। उस घटना में, प्रमोद और ग्राम प्रधान सतीश के बेटे अंकित, पीड़ित शिवम के साथ गढ़मुक्तेश्वर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने गए थे। इस घटना को लेकर दोनों पक्षों के बीच तनाव बना हुआ था।
गढ़ पुलिस ने नानपुर गोलीबारी में रॉबिन गुर्जर के साथी विनीत को गिरफ्तार कर लिया, जबकि रॉबिन के पिता तरसपाल को थाने में हिरासत में रखा गया था। इससे नाराज होकर, रॉबिन ने शनिवार को हत्या का ऐलान कर दिया और प्रमोद भड़ाना की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद गांव में तनाव व्याप्त है। सीओ किठौर समेत कई थानों की पुलिस गांव में तैनात कर दी गई है। शव को मोर्चरी भेज दिया गया है।
एसपी ग्रामीण अभिजीत कुमार के अनुसार, प्रमोद के चाचा के बेटे सुगेंद्र की शिकायत पर रॉबिन के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी के परिवार के सदस्यों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। वहीं रॉबिन की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की चार टीमें गठित की गई हैं। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
शुक्रवार देर रात अलीगढ़ के रोरावर थाना क्षेत्र के खेरेश्वर चौराहे पर बाइक सवार दो बदमाशों ने टीवीएस शोरूम मालिक और कमीशन एजेंट के बेटे अभिषेक गुप्ता की उसके पिता और चचेरे भाई के सामने गोली मारकर हत्या कर दी। हाथरस के सिकंदराराऊ क्षेत्र के कचौरा गांव निवासी 25 वर्षीय अभिषेक गुप्ता ने 21 अगस्त को खैर में टीवीएस का शोरूम खोला था और तब से वहीं रह रहा था।
यह भी पढ़ें: योगी-मोदी को खुली चेतावनी? मौलाना तौकीर रजा का एक और जहरीला बयान, बोले- यही रवैया रहा तो मुल्क…
शुक्रवार को उसके पिता नीरज गुप्ता और चचेरा भाई जीतू शोरूम आए थे। रात को शोरूम बंद करने के बाद, तीनों खैर से खेरेश्वर चौराहे तक एक टेंपो में बैठकर अपने गाँव लौट गए। वे पुलिस चौकी के पास खड़े होकर बस का इंतज़ार करने लगे। लगभग साढ़े नौ बजे बस आने पर उसके पिता और चचेरा भाई उसमें चढ़ गए। अभिषेक बस में चढ़ने ही वाला था कि तभी बाइक सवार दो बदमाश आए और उसे गोली मार दी।