
नेशनल पार्क (सौ. फ्रीपिक)
Offbeat Wildlife Destinations: सर्दियों और छुट्टियों के मौसम में अक्सर लोग हिल स्टेशन का रुख करते हैं जहां भारी भीड़ मिलती है। अगर आप अपने बच्चों को कुछ अलग अनुभव कराना चाहते हैं तो ये ऑफबीट नेशनल पार्क बेस्ट हैं। यहां पर न केवल रोमांचक सफारी मिलेगी बल्कि प्रकृति के साथ सुकून के पल भी बिताने को मिलेंगे।
बच्चों के साथ छुट्टियों आप इस बार वाइल्डलाइफ सफारी का मजा ले सकते हैं। जहां पर बच्चों को प्रकृति से जुड़ने का मौका मिलेगा। अगर आप भी ऐसी जगह की तलाश कर रहे हैं तो ये 5 वाइल्डलाइफ डेस्टिनेशन बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकते हैं।
अगर आप चाहते हैं कि आपके बच्चे अपनी पहली ही सफारी में बाघ देखें तो बांधवगढ़ से बेहतर कुछ नहीं। यहां बाघों का घनत्व सबसे अधिक है। छोटे बच्चों के लिए यहां का किला और हाथी सफारी एक यादगार अनुभव होता है।
एक सींग वाले गैंडे के लिए प्रसिद्ध यह पार्क यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शामिल है। यहां की खुली हरियाली और हाथी की पीठ पर बैठकर जंगल की सैर बच्चों को किसी ‘जंगल बुक’ की कहानी जैसा महसूस कराती है। यहाँ आप जंगली भैंसे और विभिन्न प्रकार के पक्षी भी देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें:- 50 हजार में विदेश यात्रा: सपना नहीं हकीकत! भारतीयों के लिए ये हैं सबसे सस्ते डेस्टिनेशन
मशहूर लेखक रुडयार्ड किपलिंग की द जंगल बुक की प्रेरणा इसी जंगल से मिली थी। बच्चों को मोगली और शेर खान की कहानियां सुनाते हुए यहां की सैर कराना एक अलग ही मजा देता है। यह पार्क अपनी जैव विविधता और खूबसूरत लैंडस्केप के लिए जाना जाता है।

एशियाई शेरों का एकमात्र घर गिर नेशनल पार्क बच्चों के लिए बेहद खास है। यहां खुले मैदानों में शेरों के कुनबे को देखना बच्चों के लिए काफी रोमांचक होता है। यहां की सफारी सुरक्षित है और बच्चों को जानवरों के व्यवहार के बारे में सीखने का अच्छा मौका देती है।
अगर आप जंगल को पानी के बीच से देखना चाहते हैं, तो पेरियार सबसे अच्छा है। यहाँ झील में नाव की सवारी करते हुए जंगली हाथियों के झुंड को पानी पीते देखना एक जादुई अनुभव होता है। यह अन्य पार्कों की तुलना में काफी शांत और सुकून भरा है।
वाइल्डलाइफ ट्रिप पर जाने से पहले सफारी की बुकिंग कम से कम एक या दो महीने पहले ऑनलाइन जरूर कर लें। बच्चों के साथ जाते समय दूरबीन और कैमरा ले जाना न भूलें जिससे आफ दूर से भी जानवरों को देख सकेंगे।






