प्रकृति प्रेमी लोग अक्सर रोमांचक और खूबसूरत जगहों की तलाश में रहते हैं। ऐसे में आप भारत की शानदार और सुरक्षित जगहों पर जंगल सफारी का मजा ले सकते हैं। जहां पर आप वन्यजीवों, घने जंगलों, नदियों और झरनों का आनंद ले सकते हैं।
अप्रैल में भारत की इन जगहों पर उठाएं जंगल सफारी का आनंद, रोमांचक और यादगार रहेगा सफर
प्रकृति प्रेमी लोग अक्सर रोमांचक और खूबसूरत जगहों की तलाश में रहते हैं। ऐसे में आप भारत की शानदार और सुरक्षित जगहों पर जंगल सफारी का मजा ले सकते हैं। जहां पर आप वन्यजीवों, घने जंगलों, नदियों और झरनों का आनंद ले सकते हैं। भारत में मौजूद इन जगहों पर एडवेंचर, फोटोग्राफी और वन्यजीव प्रेमी सैर करने जा सकते हैं।
कान्हा नेशनल पार्क मध्य प्रदेश में स्थित है। यह पार्क बारहसिंगा का प्रमुख निवास है। टाइगर सफारी और बर्ड वॉचिंग के लिए इस जगह पर घूमने का प्लान किया जा सकता है। जंगल के कच्चे रास्ते बहुत ही रोमांचक होते हैं। यहां पर जाने के लिए निकटतम जबलपुर एयरपोर्ट है।
रणथंभौर नेशनल पार्क राजस्थान का ऐतिहासिक पर्यटन स्थल है। यहां पर किले और जंगल का अद्भुत मेल देखने को मिलता है। अरावली और विंध्याचल पहाड़ियों का संगम देखने के लिए इस जगह पर घूमने का प्लान कर सकते हैं। इस जगह पर जंगल सफारी और कैम्पिंग का मजा लिया जा सकता है।
जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क भारत का सबसे पुराना राष्ट्रीय उद्यान है। यहां पर बड़ी संख्या में बाघ देखे जा सकते हैं। यह नेशनल पार्क नदियों, घास के मैदान और घने जंगलों से घिरा हुआ है। जीप सफारी, हाथी सफारी, रामगंगा नदी में पक्षी देखने का अनुभव लिया जा सकता है। यहां पर पहुंचने के लिए रामनगर रेलवे स्टेशन पहुंच सकते हैं।
असम में मौजूद काजीरंगा नेशनल पार्क एक सींग वाले गैंडे के लिए प्रसिद्ध है। यह जगह हाथी सफारी और जीप सफारी के लिए बहुत ही फेमस है। गैंडा, हाथी और बाघों को करीब से देखने के लिए इस जगह पर जा सकते हैं। ब्रह्मपुत्र नदी के किनारे बसा यह पार्क प्राकृतिक सौंदर्य से युक्त है।
सुंदरबन नेशनल पार्क पश्चिम बंगाल में स्थित दुनिया का सबसे बड़ा मैंग्रोव जंगल है। इसे रॉयल बंगाल टाइगर का घर कहा जाता है। यहां पर नाव सफारी का आनंद लिया जा सकता है। दुर्लभ पक्षियों और मगरमच्छों को देखने के लिए मौका मिलेगा और शांत जंगलों का अनुभव बहुत ही मजेदार रहेगा।