Zoho का Ulaa ब्राउजर में क्या है खास। (सौ. Facebook)
Ulaa Browser: पिछले कुछ दिनों में Zoho के प्रोडक्ट्स ने डिजिटल दुनिया में तहलका मचा दिया है। पहले Arattai ऐप ने धूम मचाई और अब कंपनी का Ulaa ब्राउजर तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। यह मेड इन इंडिया ब्राउजर अब ऐप्पल ऐप स्टोर और गूगल प्ले स्टोर दोनों पर टॉप रैंक पर पहुंच गया है। जोहो कंपनी के मुताबिक, Ulaa ब्राउजर यूजर डेटा को न तो ट्रैक करता है और न ही किसी तीसरे पक्ष को बेचता है। गोपनीयता को ध्यान में रखकर तैयार किए गए इस ब्राउजर में किसी भी तरह के विज्ञापन ट्रैकर्स को ब्लॉक किया गया है, जिससे यूजर की निजी जानकारी सुरक्षित रहती है। कंपनी का दावा है, “Ulaa का उद्देश्य एक ऐसा सुरक्षित प्लेटफॉर्म देना है, जहां यूजर्स बिना डर के इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकें।”
अगर आप ब्राउजिंग करते समय बार-बार आने वाले विज्ञापनों से परेशान रहते हैं, तो Ulaa ब्राउजर आपके लिए परफेक्ट विकल्प साबित हो सकता है। इसमें मौजूद इन-बिल्ट ऐड ब्लॉकर विज्ञापनों को अपने आप रोक देता है। इससे न केवल ब्राउजिंग एक्सपीरियंस स्मूद बनता है, बल्कि वेबपेज लोडिंग स्पीड भी कई गुना बढ़ जाती है। जहां Google Crome विज्ञापन दिखाने के लिए यूजर डेटा कलेक्ट करता है, वहीं Ulaa ब्राउजर यूजर को 100% प्राइवेसी के साथ क्लीन इंटरनेट एक्सपीरियंस प्रदान करता है।
ये भी पढ़े: पुराने फोन के संकेत बताते हैं कि आ गया है बदलने का समय, नजरअंदाज किया तो हो सकता है बड़ा नुकसान
Ulaa ब्राउजर में यूजर्स को उनकी जरूरत के हिसाब से कई मोड दिए गए हैं:
Ulaa ब्राउजर को हाल ही में भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा आयोजित Indian Web Browser Development Challenge में विजेता घोषित किया गया था। इस चैलेंज में सरकार ने भारतीय कंपनियों को वर्ल्ड-क्लास ब्राउजर डेवलप करने की चुनौती दी थी, जिसे जोहो के Ulaa ब्राउजर ने शानदार तरीके से पूरा किया।