
Zoho Pay में क्या है खास। (सौ. Zoho)
Paytm vs Zoho Pay: भारत का डिजिटल पेमेंट बाजार जल्द ही एक और बड़े खिलाड़ी का स्वागत करने जा रहा है। Arattai ऐप और Ulaa ब्राउजर से धमाल मचाने वाली भारतीय टेक कंपनी Zoho अब UPI-बेस्ड कंज्यूमर पेमेंट प्लेटफॉर्म “Zoho Pay” लॉन्च करने की तैयारी में है। यह ऐप सीधी टक्कर देगी Paytm, PhonePe और Google Pay जैसी दिग्गज कंपनियों को।
Zoho की पहचान एक स्वदेशी और सुरक्षित टेक कंपनी के रूप में की जाती है। इसके चैट ऐप Arattai को पहले से ही WhatsApp के मेड इन इंडिया ऑल्टरनेटिव के रूप में देखा जा रहा है। वहीं, Ulaa ब्राउजर ने भी भारत में Google Chrome को कड़ी टक्कर दी है। अब कंपनी Zoho Pay के जरिए भारतीय UPI इकोसिस्टम में कदम रख रही है, जिससे विदेशी कंपनियों के मुकाबले एक देसी विकल्प और मजबूत होगा।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, Zoho Pay एक स्टैंडअलोन ऐप होगी, जिसे भविष्य में Arattai मैसेंजर के साथ इंटीग्रेट किया जा सकता है। इसका मतलब यह है कि यूजर्स को WhatsApp की तरह चैटिंग और पेमेंट दोनों फीचर्स एक ही ऐप में मिलेंगे। कंपनी के पास पहले से पेमेंट एग्रीगेटर लाइसेंस मौजूद है और वह अपने Zoho Business प्लेटफॉर्म के जरिए पहले ही बिजनेस पेमेंट सर्विसेज दे रही है। अब कंज्यूमर पेमेंट मार्केट में उतरने से Zoho न सिर्फ अपने यूजर बेस को बढ़ाएगी बल्कि Paytm, PhonePe और Google Pay के लिए नई चुनौती बन जाएगी।
फिलहाल कंपनी ने Zoho Pay की लॉन्च डेट का आधिकारिक ऐलान नहीं किया है। हालांकि, रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगली तिमाही तक इस ऐप को लॉन्च किया जा सकता है। वर्तमान में इसकी टेस्टिंग फेज चल रही है और इसे Android और iOS दोनों प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध कराया जाएगा।
ये भी पढ़े: Zoho Pay से मचेगी डिजिटल पेमेंट दुनिया में हलचल, Paytm-PhonePe को मिलेगी सीधी टक्कर
भारत दुनिया का सबसे सक्रिय डिजिटल पेमेंट नेटवर्क बन चुका है। एक ताजा रिपोर्ट के अनुसार, 2024 में UPI के जरिए 17,221 करोड़ ट्रांजेक्शन हुईं जो 2019 के 1,079 करोड़ ट्रांजेक्शन की तुलना में कई गुना ज्यादा है। वहीं, इन लेनदेन की कुल वैल्यू 2019 में 18.4 लाख करोड़ रुपये थी, जो 2024 में बढ़कर लगभग 247 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गई। Zoho Pay के आने से इस सेक्टर में प्रतिस्पर्धा और भी तीव्र होने की संभावना है।






