
लियोनेल मेसी और सौरव गांगुली (फोटो- सोशल मीडिया)
Argentina Football Fan Club: भारत दौरे पर आए दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी के कोलकाता में आयोजित इवेंट के बाद विवाद गहराता नजर आ रहा है। सॉल्ट लेक स्टेडियम में हुए इस कार्यक्रम के दौरान अव्यवस्था और अफरातफरी की खबरें सामने आई थीं। अब इस मामले में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बड़ा कदम उठाया है। गांगुली ने अर्जेंटीना फैन क्लब के अध्यक्ष उत्तम साहा के खिलाफ 50 करोड़ रुपये का मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया है।
सौरव गांगुली ने कोलकाता पुलिस की क्राइम ब्रांच में यह शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने आरोप लगाया है कि उत्तम साहा ने उनके खिलाफ लगातार झूठे और भ्रामक बयान दिए, जिससे उनके व्यक्तिगत सम्मान और सार्वजनिक छवि को नुकसान पहुंचा है। गांगुली का कहना है कि इन आरोपों का उद्देश्य जानबूझकर उनकी प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाना था।
गांगुली ने अपनी शिकायत में कहा है कि उत्तम साहा द्वारा दिए गए बयान पूरी तरह तथ्यहीन और गैर-जिम्मेदाराना थे। इन बयानों के चलते न सिर्फ उनके व्यक्तित्व पर सवाल उठे, बल्कि समाज में उनकी छवि को भी खराब करने की कोशिश की गई। इसी कारण उन्होंने कानूनी नोटिस भेजने के बाद मानहानि का मुकदमा दर्ज कराने का फैसला लिया।
सौरव गांगुली ने साफ शब्दों में कहा है कि वह सॉल्ट लेक स्टेडियम में आयोजित इवेंट में केवल एक गेस्ट के रूप में पहुंचे थे। उन्होंने स्पष्ट किया कि लियोनल मेसी के कार्यक्रम की योजना, प्रबंधन या आयोजन से उनका कोई लेना-देना नहीं था। इसके बावजूद उन्हें इस पूरे विवाद में घसीटा गया, जो पूरी तरह अनुचित है।
13 दिसंबर को लियोनल मेसी सॉल्ट लेक स्टेडियम में आयोजित इवेंट में पहुंचे थे। उन्हें देखने के लिए बड़ी संख्या में फैंस स्टेडियम पहुंचे थे। हालांकि, तय समय से पहले मेसी के कार्यक्रम छोड़कर चले जाने से फैंस नाराज हो गए। इसके बाद स्टेडियम में अफरातफरी का माहौल बन गया और स्थिति को संभालना मुश्किल हो गया।
ये भी पढ़ें: झारखंड ने SMAT 2025 का खिताब जीतकर रचा इतिहास, ईशान किशन और अनुकूल रॉय ने खेली विस्फोटक पारी
इस पूरे विवाद के बाद सौरव गांगुली द्वारा दर्ज कराए गए मानहानि मुकदमे ने मामला और गंभीर बना दिया है। अब सभी की नजरें कोर्ट की आगामी सुनवाई और इस मामले में आने वाले फैसले पर टिकी हुई हैं।






