WhatsApp-Telegram (सौ.Freepik)
Free Calling. WhatsApp और Telegram एप्स को लेकर पिछली काफी लंबे समय से चार्ज चल रही है। इसके बाद अब टेलीकॉम कंपनी का कहना है कि हो सकता है कि व्हाट्सएप और टेलीग्राम की कुछ सर्विसेज को अब उपलब्ध न किया जाए। जिसमें यह भी कहा जा रहा है कि व्हाट्सएप और टेलीग्राम पर होने वाले फ्री कॉल्स पर अब रोक लगा दी जाएगी ऐसे में डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन DoT के दावों के बाद अब सरकार ने साफ कर दिया है कि किन चीजों पर रोक लगाई जाएगी और किन पर नहीं।
ये भी पढ़े: इस Car में समा जाएगा पूरा परिवार, 6 लाख के अंदर फिट होगी सभी जरूरतें
जिओ, एयरटेल और वोडाफोन को एक बड़ा धक्का लगा है क्योंकि टेलीकॉम कंपनी चाहती है कि व्हाट्सएप और टेलीग्राम पर भी कुछ नियमों को लागू किया जाए। ऑपरेटर ने कहा कि एक्ट में टेलीकम्युनिकेशन के अलावा व्हाट्सएप और टेलीग्राम पर भी इसे लागू करना चाहिए क्योंकि इसके द्वारा भी कॉलिंग की जाती है, लेकिन ओटीटी प्लेयर्स ने इसे सिरे से खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा है कि DoT के नियमों का पालन में लगातार कर हैं। ऐसे में ओटीटी प्लेयर्स के नियम और DoT के नियम बिलकुल अलग है। ऐसे में अब सरकार ने इस विवाद पर फैसला ले लिया है।
ये भी पढे़: भारत में बैन होगा Telegram? सरकार बड़े एक्शन के लिए तैयार
वहीं अब तक की मिली जानकारी में जो भी बाते साफ हुई है उसमें यह पता चला है कि अभी तक सरकार इस फैसले पर नहीं आई है कि व्हाट्सएप और टेलीग्राम की फ्री कॉलिंग को बंद करना है या नहीं फिलहाल आप इन सेवाओं का उपभोग कर सकते हैं लेकिन अंत में क्या होता है ये तो आने वाला समय ही बताएगा।