
Renault Triber MPV (सौ. सोशल मीडिया)
7 Seater Car. अगर आप भी एक ऐसी कार की तलाश में है। जिसमें आपका पूरा परिवार अच्छे से फिट हो जाए। एक ऐसी कार जो सात लोगों के लिए बिल्कुल परफेक्ट हो और आपके बजट में भी आए, तो ऑटोमोबाइल बाजार में एक अच्छा विकल्प आपके लिए आ चुका है। बता दे कि यह कार महेश छह लाख रुपए में 7 सीटर के साथ आपको मिलेगी और यह ब्रांड आपकी हर एक फैसिलिटी को पूरा करेगा। हम रेनो की बात कर रहे हैं। जिसमें एक ऐसी कार को इंट्रोड्यूस किया है। जो 7 सीटर होने के साथ आपके सभी एक्सपेक्टशंस को पूरा करेगी।
जिस कार के बारे में हम बात कर रहे हैं। वह असल में Renault Triber MPV है। जो किफायती दाम के साथ सेवाओं के मामले में भी सबसे आगे हैं। इस कार को खरीदने से पहले आपको एक बार भी सूचने की जरूरत नहीं है, क्योंकि इसकी कीमत महेश 5 लाख 99 हजार रुपए ही है।
ये भी पढ़े: ये 10 रुपये की चीज करोड़ों की Car को चुटकी में करेंगी राख, कहीं आप भी तो नहीं करते इस्तेमाल
कार को खरीदते समय सिर्फ अच्छी सीट होना ही जरूरी नहीं लेकिन उसकी बाकी फैसेलिटीज भी जरूरी होती है और Renault की यह कार उन सभी चीजों को पूरा करती है। इसके मौजूद ट्राइबर में 1.0 लीटर में 3- सिलेंडर पैट्रोल वाला इंजन मिलता है। इसके साथ ही इसका इंजन 72 PS और 96NM आउटपुट देने वाली है। इसके साथ ही कार में 5-Speed manual gearbox and AMT gearbox option भी देखने को मिलगा। कार की माइलेज की बात करें तो ये 20 किलोमीटर प्रति लीटर के हिसाब से चलता है। वहीं ट्राइबर में 84-लीटर का बूट स्पेस भी मौजूद है। आखिर में बता दें कि इसमें थर्ड रो सीट फोल्ड करके 625 लीटर तक बढ़ा सकते है। वहीं अगर आप भी इस कार को खरीदना चाहते है तो ये आपको 5 मोनोटोन और 5 ड्यूल टोन कलर में मिल जाएगी।
ये भी पढ़े: Car दे ये संकेत तो आ गया है Servicing का टाइम, नहीं दिया ध्यान तो पड़ेगा मंहगा
इसके साथ ही Renault Triber के फीचर्स के बारे में बताएं तो इसके अंदर ट्राइबर में 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, 6-वे एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी, एलईडी टर्न इंडिकेटर्स, सेंटर कंसोल में कूल्ड स्टोरेज, स्टीयरिंग माउंटेड म्यूजिक और फोन कंट्रोल्स, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप,डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और सेकंड+थर्ड रो में एसी वेंट्स मिलता हैं। आखिर में बात दें कि कार के अंदर चार एयरबैग, EBD के साथ ABS, रियर व्यू कैमरा और रियर पैर्किंग सेंसर वाला फीचर भी मौजूद है। जो इस कार को हर तरह से परफेक्ट बनाता है।






