
Password जो कभी इस्तेमाल नहीं करने चाहिए। (सौ. yandex)
Password Leak Risk: गुजरात के राजकोट से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है जिसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। यहां एक मेटरनिटी हॉस्पिटल का CCTV फुटेज हैक कर पॉर्न वेबसाइट्स पर अपलोड कर दिया गया। यह घटना केवल साइबर सुरक्षा की नाकामी नहीं बल्कि लोगों की निजता पर सीधा हमला है। जांच में खुलासा हुआ कि सिस्टम का एडमिन पासवर्ड था “admin123”, जिसे हैकर्स ने बड़ी आसानी से क्रैक कर लिया। यही लापरवाही इस पूरे कांड की सबसे बड़ी वजह बनी।
राजकोट का यह मामला कोई अकेला नहीं है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली, मुंबई, पुणे और नासिक जैसे बड़े शहरों में भी करीब 50,000 से अधिक निजी वीडियो क्लिप चोरी किए जा चुके हैं। इनमें महिलाओं के व्यक्तिगत पलों के फुटेज शामिल हैं। जांच एजेंसियों ने पाया कि ज्यादातर मामलों में एक ही गलती दोहराई गई डिफॉल्ट पासवर्ड का इस्तेमाल। यानी जो पासवर्ड सिस्टम के साथ पहले से आता है, उसे कभी बदला ही नहीं गया।
जब कोई कंपनी नया Wi-Fi राउटर या सीसीटीवी इंस्टॉल करती है, तो वह एक आसान पासवर्ड सेट करती है जैसे: admin123, password, या 12345। इन पासवर्ड को तुरंत बदलना बेहद जरूरी होता है, लेकिन लापरवाही के चलते लोग इसे वैसे ही छोड़ देते हैं। यही आदत हैकर्स के लिए सिस्टम तक पहुंच का खुला दरवाजा बन जाती है।
लोग पासवर्ड याद रखने की झंझट से बचने के लिए सरल पासवर्ड रखते हैं, लेकिन यही आदत सबसे बड़ी गलती साबित होती है। रिसर्च के मुताबिक, दुनियाभर में ‘123456’ सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला पासवर्ड है, और भारत में 76,000 से ज्यादा यूजर्स इसका प्रयोग करते हैं। इसके अलावा qwerty, abcd1234, secret, password और भावनात्मक शब्द जैसे iloveyou, dragon, monkey, pokemon, superman भी आमतौर पर यूज होते हैं।
ये भी पढ़े: गलत चार्जर से हो सकता है बड़ा नुकसान, सरकार ने दी चेतावनी, जानें क्या है CRS मार्क वाला सेफ चार्जर
एक सुरक्षित पासवर्ड वही होता है जिसे अनुमान लगाना मुश्किल हो। इसके लिए कुछ नियम याद रखें:
साइबर एक्सपर्ट्स का कहना है “सुरक्षा की शुरुआत आपके पासवर्ड से होती है, इसे मजबूत बनाना आपकी जिम्मेदारी है।”






