
Upcoming Phones 2025 In India जो होगे आपके लिए खास। (सौ. AI)
 
    
 
    
Phones Launching In November: भारत में नवंबर महीना स्मार्टफोन प्रेमियों के लिए बेहद रोमांचक साबित होने वाला है। सितंबर का महीना जहां टेकटेम्बर के नाम से जाना गया, वहीं अक्टूबर में भी OnePlus 15, Oppo Find X9 Series जैसे कई फ्लैगशिप फोन्स ने ग्लोबल डेब्यू किया। अब इनमें से कई दिग्गज डिवाइस भारत में नवंबर 2025 के दौरान लॉन्च होने जा रहे हैं। अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो थोड़ा इंतजार करना फायदेमंद रहेगा। यहां देखें इस महीने लॉन्च होने वाले प्रमुख स्मार्टफोन्स की पूरी लिस्ट
OnePlus अपने नए फ्लैगशिप OnePlus 15 को भारत में 13 नवंबर को पेश करेगा। यह Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट से लैस देश का पहला स्मार्टफोन होगा। इसमें 165Hz का सुपर स्मूद डिस्प्ले दिया गया है, जो पिछले 120Hz पैनल से बेहतर है। कंपनी ने इसमें 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और नया DetailMax इमेज इंजन शामिल किया है। यह फोन प्रदर्शन और कैमरा दोनों मोर्चों पर नया मानक तय करने वाला है।
Oppo की यह सीरीज़ चीन में पहले ही लॉन्च हो चुकी है और अब Find X9 व Find X9 Pro भारत में एंट्री के लिए तैयार हैं। दोनों ही फोन MediaTek Dimensity 9500 प्रोसेसर पर आधारित होंगे और Android 16 आधारित ColorOS 16 पर चलेंगे। Oppo ने पुष्टि की है कि इसमें Hasselblad के साथ मिलकर विकसित AI-बेस्ड कैमरा सिस्टम दिया गया है। Find X9 में 7,025mAh, जबकि Find X9 Pro में 7,500mAh बैटरी मिलेगी। भारतीय ग्राहकों के लिए कंपनी ने ₹99 Privilege Pack ऑफर की भी घोषणा की है।
iQOO 15 भी नवंबर में भारत में फ्लैगशिप लॉन्च के साथ एंट्री करेगा। इसमें भी Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट और एक विशेष Q3 गेमिंग चिप दी गई है। यह Android 16 आधारित OriginOS 6 पर काम करेगा। फोन में 8K VC हीट प्लेट और रे-ट्रेसिंग सपोर्ट मिलेगा। इसे ब्लैक और सिल्वर कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा।
ये भी पढ़े: Reliance और Google की बड़ी साझेदारी: Jio यूजर्स को मिलेगा 18 महीने का फ्री Google AI Pro एक्सेस
Realme का यह फोन पहली बार Ricoh GR Optics के सहयोग से विकसित कैमरा सिस्टम के साथ आएगा। यह भी Snapdragon 8 Elite Gen 5 और HyperVision AI चिप से लैस होगा। इसमें 6.79-इंच QHD+ 144Hz डिस्प्ले और 7,000mAh की बड़ी बैटरी दी जाएगी। फोन Flipkart और Realme Store पर उपलब्ध होगा।
भारतीय ब्रांड Lava भी इस बार पीछे नहीं है। नवंबर में आने वाला Lava Agni 4 एक मेटल बॉडी डिजाइन और पिल-शेप्ड कैमरा मॉड्यूल के साथ लॉन्च होगा। फोन की कीमत ₹25,000 के आसपास हो सकती है। इसमें 6.78-इंच FHD+ डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट, Dimensity 8350 चिपसेट और 7,000mAh से अधिक बैटरी क्षमता दी जाएगी।






