
Jio और Google दे रहे फ्री प्लान। (सौ. AI)
 
    
 
    
Google Ai Pro Subscription Free Jio User: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) और Google ने भारत में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को तेज़ी से आगे बढ़ाने के लिए एक ऐतिहासिक साझेदारी की घोषणा की है। इस रणनीतिक गठजोड़ का सबसे बड़ा आकर्षण यह है कि जियो यूजर्स को 18 महीनों के लिए Google AI Pro प्लान बिल्कुल मुफ्त मिलेगा। जियो ने बताया कि इस ऑफर की अनुमानित कीमत करीब 35,100 रुपये प्रति यूजर है।
Jio की ओर से जारी बयान में कहा गया कि Google AI Pro के तहत जियो यूजर्स को Google Gemini 2.5 Pro, लेटेस्ट Nano Banana और Veo 3.1 मॉडल्स तक एक्सपैंडेड एक्सेस दिया जाएगा। इन टूल्स की मदद से यूजर्स को इमेज और वीडियो जनरेट करने की उन्नत सुविधा मिलेगी। साथ ही, Notebook LM के जरिए पढ़ाई और रिसर्च के लिए एडवांस्ड सपोर्ट और 2 TB क्लाउड स्टोरेज जैसी प्रीमियम सर्विसेज भी शामिल की गई हैं।
Jio ने स्पष्ट किया है कि शुरुआत में 18 से 25 वर्ष की आयु वाले जियो यूजर्स को इस फ्री ऑफर का लाभ मिलेगा। इसके बाद कंपनी सभी जियो यूजर्स के लिए यह सुविधा विस्तार करेगी। ध्यान देने योग्य बात यह है कि सिर्फ 5G अनलिमिटेड प्लान वाले ग्राहकों को ही इस ऑफर का एक्सेस मिलेगा।
इस साझेदारी पर रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा, “हमारा उद्देश्य 1.45 अरब भारतीयों तक AI सेवाएं पहुंचाने का है। गूगल जैसे साझेदार के साथ मिलकर हम भारत को AI समर्थ राष्ट्र बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं।” उन्होंने आगे कहा कि Jio का लक्ष्य है कि देश के हर नागरिक को डिजिटल रूप से सक्षम बनाया जाए ताकि वह भविष्य की तकनीक का लाभ उठा सके।
ये भी पढ़े: 2026-27 से तीसरी कक्षा से पढ़ाई जाएगी Artificial Intelligence, भविष्य के लिए सरकार की तैयारी
Google और अल्फाबेट के CEO सुंदर पिचाई ने कहा, “रिलायंस हमारे लिए भारत के डिजिटल भविष्य को साकार करने में एक अहम साझेदार रहा है। अब हम इस सहयोग को AI के युग में ले जा रहे हैं। यह पहल गूगल के एडवांस्ड AI टूल्स को भारत के लोगों, बिज़नेस और डेवलपर्स तक पहुंचाएगी।”
अगर आपकी उम्र 18 से 25 साल के बीच है और आप जियो के 5G अनलिमिटेड प्लान का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आने वाले दिनों में आपको Google AI Pro प्लान का फ्री एक्सेस मिल सकता है। कंपनी ने कहा कि यह सुविधा धीरे-धीरे सभी जियो यूजर्स तक पहुंचाई जाएगी।






