Cyber Attack जो पाकिस्तान द्वारा भारत पर किया जा रहा है। (सौ. Freepik)
नवभारत टेक डेस्क: भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार बढ़ते तनाव के बीच अब देश को साइबर हमलों का भी गंभीर खतरा सताने लगा है। हैदराबाद पुलिस की साइबर क्राइम विंग ने नागरिकों को आगाह किया है कि मौजूदा हालात का फायदा उठाकर साइबर अपराधी और हैकर्स लोगों को ठगने की साजिश रच रहे हैं। ये साइबर हमले न केवल आम जनता को बल्कि सरकारी एजेंसियों, सेना के अधिकारियों और महत्वपूर्ण सरकारी सिस्टम को निशाना बना सकते हैं।
पुलिस के अनुसार, हैकर्स WhatsApp, ईमेल और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के जरिए खतरनाक वीडियो, फोटो, लिंक और .apk/.exe फाइलें भेज रहे हैं। ये फाइलें ‘Live War Updates App’, ‘Army_Job_Application_Form.pdf’, या ‘tasksche.exe’ जैसे नामों से भेजी जाती हैं, जो पहली नजर में असली लगती हैं, लेकिन असल में इनमें वायरस छिपा होता है।
कई बार यूजर्स को ऐसे लिंक भेजे जाते हैं जो किसी न्यूज चैनल या सरकारी वेबसाइट जैसे दिखते हैं। जैसे ही कोई यूजर इन पर क्लिक करता है, उसका निजी डेटा चोरी हो सकता है। कुछ ऐप्स तो फोन लॉक कर फिरौती की मांग भी करते हैं।
टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
“जनता से अपील है कि वह डिजिटल दुनिया में सतर्क रहें, क्योंकि साइबर जंग अब असली जंग से कम नहीं है,” – साइबर क्राइम विंग, हैदराबाद पुलिस