File Photo
नई दिल्ली: जुलाई में लॉन्च हुए Nothing Phone 1 स्मार्टफोन की कीमत में बढ़ौतरी (Nothing Phone 1 Price Rise) की गई है। कंपनी ने हाल में लॉन्च हुए इस स्मार्टफोन की कीमत बढ़ा दी है। जिसकी वजह से भी कंपनी द्वारा बताया गया है। बहुत से लोगों को उम्मीद थी कि, लॉन्च होने के कुछ समय बाद इस स्मार्टफोन की कीमत को कम कर दिया जाएगा। लेकिन, इसका ठीक विपरीत हुआ, कंपनी ने Nothing Phone 1 के तीनों स्टोरेज वेरिएंट की कीमत में इजाफा कर दिया है।
Nothing Phone 1 स्मार्टफोन के दाम बढ़ाने की जानकारी नथिंग इंडिया के जनरल मैनेजर मनु शर्मा ने दी है। उन्होंने स्मार्टफोन की कीमत बढ़ाने की वजह भी बताई है। इस स्मार्टफोन को पिछले महीने लॉन्च के बाद शुरुआत में अच्छा रिस्पॉन्स मिला। हालांकि, कुछ दिनों बाद यूजर्स ने फोन में कई तरह की दिक्कतों की शिकायत करना शुरू कर दिया था।
वहीं, Nothing India के जनरल मैनेजर मनु शर्मा ने इसकी जानकारी ट्विटर पर दी थी। उन्होंने बताया कि करेंसी एक्सचेंज रेट में बदलाव और कंपोनेंट्स की कीमत बढ़ने की वजह से स्मार्टफोन की कीमत में बढ़ोतरी की गई है। हालांकि, Xiaomi, Realme और सैमसंग जैसी कंपनियों ने फ़िलहाल अपने स्मार्टफोन्स की कीमत में इजाफा नहीं किया है।
Thank you for the love shown towards Phone (1)!
With fluctuating currency exchange rates & rising component costs, we had to change prices.
Starting today, Phone (1) will be available @flipkart for 8GB/128GB (INR 33,999), 8GB/256GB (INR 36,999), and 12GB/256GB (INR 39,999).
— Manu Sharma (@ManuBuildingnxt) August 18, 2022
Nothing Phone 1 के बेस वेरिएंट यानी 8GB RAM + 128GB स्टोरेज की कीमत 33,999 रुपये हो गई है, जो पहले 32,999 रुपये थी। इसके 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 36,999 रुपये हो गई है, जो लॉन्च के समय 35,999 रुपये का था। जबकि 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वाले टॉप वेरिएंट की कीमत 38,999 रुपये से बढ़कर 39,999 रुपये हो गई है।
जिसका मतलब है कि, कंपनी ने Nothing Phone 1 के सभी वेरिएंट की कीमत में 1 हजार रुपये का इजाफा किया है। फ्लिपकार्ट पर इस समय फोन की पुरानी कीमत ही दिखाई जा रही है। हालांकि, आप इसे ऑर्डर नहीं कर पाएंगे, क्योंकि यह फ़िलहाल ऑउट ऑफ स्टॉक है।