
Robot Dog में क्या है खास। (सौ. WIRED)
Robot Dog: अगर आप सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं, तो आपने जरूर Spot नाम के चार पैरों वाले रोबोट डॉग का डांस वीडियो देखा होगा। जितना यह अपनी लय और मूवमेंट से लोगों का दिल जीत रहा है, उतना ही यह अपराधियों में खौफ पैदा करने के लिए भी जाना जा रहा है। Boston Dynamics द्वारा बनाया गया यह हाई-टेक रोबोट डॉग अब अमेरिका और कनाडा के 60 से ज्यादा पुलिस विभागों में तैनात है, जिनमें बम स्क्वॉड और होस्टेज रेस्क्यू यूनिट्स भी शामिल हैं। यह मशीन खतरनाक ऑपरेशन्स में इंसानों की जगह लेकर सुरक्षा एजेंसियों का अहम हथियार बन चुका है।
Spot सिर्फ एक मशीन नहीं, बल्कि तकनीक का बेहद उन्नत रूप है। यह रोबोट डॉग आसानी से सीढ़ियां चढ़ सकता है, दरवाजे खोल सकता है, और अब नए सॉफ्टवेयर अपग्रेड के बाद फिसलन भरी सतह पर भी बिना गिरे चल सकता है। इसका ऑपरेटर एक टैबलेट जैसे कंसोल से इसे नियंत्रित करता है। Spot पर लगे मल्टीपल कैमरे लाइव वीडियो स्ट्रीम करते हैं, जिससे ऑपरेटर को हर दिशा से साफ दृश्य मिलता है। इसे कई हाई-प्रिसिजन सेंसर से लैस किया गया है, जिससे यह बाधाओं को पहचानकर उनसे बचते हुए आगे बढ़ सकता है। यही कारण है कि इसे
जैसी जानलेवा परिस्थितियों में भेजा जा रहा है, जहां इंसानों का जाना बेहद जोखिम भरा होता है।
ये भी पढ़े: क्या लैपटॉप को हमेशा चार्जिंग पर लगाकर रखना सही है? जानें स्टडी और एक्सपर्ट्स की राय
रिपोर्ट्स के अनुसार एक Spot रोबोट डॉग की कीमत लगभग 90 लाख रुपये है। एक्सेसरीज और स्पेशल इक्विपमेंट जोड़ने पर इसकी लागत लगभग दोगुनी हो जाती है। कंपनी का दावा है कि दुनिया भर में करीब 2,000 Spot यूनिट्स एक्टिव उपयोग में हैं और अब सुरक्षा एजेंसियों की ओर से इसकी मांग लगातार बढ़ रही है।
हालांकि रोबोट के इस्तेमाल को लेकर आलोचना भी हो रही है। कई लोगों का कहना है कि ऐसे रोबोट पुलिस और जनता के बीच दूरी बढ़ा देंगे। न्यूयॉर्क पुलिस ने 2021 में विवाद के चलते इसका यूज बंद कर दिया था, लेकिन अब विभाग ने दो नए Spot रोबोट फिर खरीद लिए हैं।






