
रोबोड डॉग (फोटो- सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: इस वक्त आईपीएल 2025 का सीजन अपने चरम पर है। इस दौरान फैंस दुनिया की सबसे बड़ी लीग का भरपूर आनंद ले रहे हैं। बीसीसीआई हर साल आईपीएल को रोचक बनाने के लिए दुनिया के सामने नई-नई चीजें लाते रहता है। इसी कड़ी में आईपीएल 2025 के रोबोड डॉग काफी चर्चा का विषय रहा। अब इसी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है।
दरअसल, बीसीआई को हाईकोर्ट से एक नोटिस मिला है। ये नोटिस बीसीसीआई को आईपीएल 2025 में इस्तेमाल किए गए रोबोट डॉग को लेकर है। आईपीएल में वोटिंग को तहत रोबोट कुत्ते को फाइनल किया गया था और ये चंपक था। लेकिन इस नाम को लेकर ही अब विवाद होने लगा है।
बता दें बच्चों की मैगजीन चंपक ने दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। इस दौरान चंपक मैकजीन ने आरोप लगाया है कि बीसीसीआई ने उनके नाम का इस्तेमाल किया है। चंपक मैकजीन ने कहा है कि ये नाम उनका रजिस्टर्ड मार्क है।
इस पर हाईकोर्ट ने कहा है कि, चंपक हमेशा से ही एक मौजूदा ब्रैंड का नाम रहा है और बीसीसीआई को चार हफ्ते के भीतर इसका जवाब देना होगा, और ये जवाब उन्हें लिखित में देना होगा। बता दें कि अदालत ने अब इस मामले की सुनवाई की तारीख 9 जुलाई को रखी है।
इस मामले पर दिल्ली प्रेस की ओर से एडवोकेट अमित गुप्ता ने कहा कि, चंपक नाम रखना रजिस्टर्ड मार्क नियम का उल्लंघन है, क्योंकि चंपक नाम सालों से चलता आ रहा है। इस दौरान बीसीसीआई की ओर से पेश हुए सीनियर वकील ने इस याचिका का विरोध किया। उन्होंने कहा है कि चंपक एक फूल का नाम है और लोग रोबोट इसे पत्रिका से नहीं बल्कि टीवी सीरीज के एक किरदार से जोड़ कर देख रहे हैं।
खेल जगत से जुड़ी अन्य सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
रोबोट डॉग एक कैमरा की तरह दिखने वाला है। इसका आकार कुत्ते की तरह है। इसके पीछे का कारण मैच के दौरान अलग-अलग प्रकार के दृश्य को दिखाना है। इसके भीतर कई तरह के सेंसर लगे हैं। ये इंसान को भी जवाब दे सकता है।






