
Laptop को ज्यादा चर्ज करना सही नहीं। (सौ. Freepik)
Laptop Overheating: आज के समय में Laptop हर घर और ऑफिस का जरूरी हिस्सा बन चुका है, लेकिन इसके इस्तेमाल को लेकर एक आदत तेजी से बढ़ रही है Laptop को लगातार चार्जिंग पर लगाए रखना। कई लोग तो इसे इस्तेमाल न करते हुए भी पावर से कनेक्टेड छोड़ देते हैं। चाहे वर्क फ्रॉम होम हो, ऑनलाइन क्लास या लंबा ऑफिस सेशन, अधिकतर यूजर्स Laptop को हर समय प्लग-इन रखते हैं। ऐसे में बड़ा सवाल यह है क्या यह आदत सुरक्षित है या फिर धीरे-धीरे बैटरी की लाइफ को नुकसान पहुंचा रही है?
हाल ही में Physical Chemistry Chemical Physics जर्नल में पब्लिश एक पीयर-रिव्यूड स्टडी में बताया गया है कि लिथियम-आयन बैटरियां अगर लंबे समय तक हाई चार्ज लेवल पर और हीट के कॉन्टैक्ट में रहती हैं, तो उनकी लाइफ तेजी से घट सकती है। यानि अगर आपका Laptop लगातार 100% चार्ज पर लगा रहता है और अधिक गर्म होता है, तो यह बैटरी की हेल्थ को नुकसान पहुंचा सकता है। सीधे शब्दों में आपकी चार्जिंग आदतें ही बैटरी की असली दुश्मन बन सकती हैं।
एक्सपर्ट्स का कहना है कि आजकल के मॉडर्न Laptop में स्मार्ट चार्जिंग सिस्टम दिया जाता है। यह सिस्टम बैटरी 100% होने के बाद ऑटोमैटिक चार्ज लेना बंद कर देता है, जिससे ओवरचार्जिंग का खतरा नहीं रहता। इसलिए Laptop को लंबे समय तक प्लग-इन रखना तुरंत नुकसान नहीं पहुंचाता। लेकिन विशेषज्ञ इसका एक दूसरा पहलू भी बताते हैं, “बैटरी को लंबे समय तक 100% चार्ज पर रखना उसकी लाइफ को धीरे-धीरे कम कर सकता है।” शुरुआत में यह नुकसान दिखाई नहीं देता, लेकिन कुछ महीनों बाद बैटरी हेल्थ ड्रॉप होना शुरू हो जाता है।
ये भी पढ़े: BSNL Price Hike: वैलेडिटी घटाकर महंगे हुए कई प्रीपेड प्लान, यूजर्स में बढ़ी नाराज़गी
अगर आप डेस्क पर लंबा समय काम करते हैं भारी सॉफ्टवेयर यूज करते हैं लंबी वीडियो मीटिंग्स या एडिटिंग पर रहते हैं तो Laptop को प्लग-इन रखना बिल्कुल ठीक है। बस ध्यान रखें Laptop ठंडा रहे और एयर वेंटिलेशन अच्छा हो।






