Phone Charger की परेशानी को करें दूर। (सौ. Freepik)
Phone Charging Problems: अक्सर ऐसा होता है कि हम जल्दी में स्मार्टफोन चार्जिंग पर लगाते हैं, लेकिन फोन चार्ज नहीं होता। कभी-कभी फोन बार-बार चार्जर से डिस्कनेक्ट भी हो जाता है। यह न सिर्फ समय की बर्बादी है बल्कि बैटरी की हेल्थ और फोन की परफॉर्मेंस पर भी बुरा असर डालता है। सही चार्जिंग आदतें अपनाकर इन परेशानियों से बचा जा सकता है। आइए जानते हैं इसके पीछे के मुख्य कारण और उपाय।
लंबे समय तक इस्तेमाल के बाद चार्जिंग केबल की क्वालिटी घटने लगती है। खासकर जहां से केबल बार-बार मुड़ती है, वहां यह जल्दी खराब होती है। खराब केबल चार्जिंग स्पीड घटा देती है या फोन चार्ज ही नहीं होने देती। ऐसे में समय रहते नई और अच्छी क्वालिटी की केबल का इस्तेमाल करना जरूरी है।
अक्सर फोन के चार्जिंग पोर्ट में धूल, मिट्टी या लिंट जमा हो जाते हैं। इसकी वजह से चार्जर और फोन के बीच सही कनेक्शन नहीं बन पाता। नतीजा यह होता है कि फोन चार्जिंग पकड़ ही नहीं पाता। ऐसे में पोर्ट को समय-समय पर सावधानी से साफ करना बेहद जरूरी है।
मार्केट में मिलने वाले सस्ते और कम क्वालिटी वाले चार्जर कई बार आकर्षक लगते हैं, लेकिन ये फोन की चार्जिंग को प्रभावित करते हैं। इससे न सिर्फ चार्जिंग धीमी होती है बल्कि फोन की बैटरी को भी नुकसान पहुंच सकता है। यहां तक कि फोन ब्लास्ट होने का खतरा भी रहता है। इसलिए हमेशा अपने फोन के मॉडल के हिसाब से कंपेटिबल और ब्रांडेड चार्जर का इस्तेमाल करें।
ये भी पढ़े: Meta ने पेश किए अब तक के सबसे एडवांस Smart Glasses, जानें पूरी डिटेल
हर बैटरी की एक लाइफ होती है। लंबे समय तक इस्तेमाल के बाद बैटरी चार्जिंग सपोर्ट करना बंद कर सकती है। अगर फोन जल्दी डिस्चार्ज हो रहा है, चार्जिंग नहीं पकड़ रहा या बहुत ज्यादा गर्म हो रहा है, तो यह संकेत है कि बैटरी खराब हो चुकी है। ऐसे में बैटरी बदलना ही सबसे सही समाधान है।
फोन चार्जिंग की समस्या अक्सर केबल, चार्जर, पोर्ट या बैटरी से जुड़ी होती है। सही और सुरक्षित चार्जिंग एक्सेसरीज़ का इस्तेमाल करने के साथ-साथ समय-समय पर बैटरी और पोर्ट की जांच कराते रहना चाहिए। इससे न सिर्फ फोन की परफॉर्मेंस बेहतर रहेगी बल्कि उसकी लाइफ भी लंबी होगी।