PF को आसानी से कैसे निकाल सकते है। (सौ. Design)
PF balance without UAN: कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) नौकरीपेशा लोगों के लिए एक भरोसेमंद बचत योजना है, जो उनकी आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित करती है। हर महीने कर्मचारी और नियोक्ता दोनों मिलकर वेतन का 12-12 प्रतिशत योगदान करते हैं, जिससे यह फंड लगातार बढ़ता रहता है। ऐसे में अपने PF बैलेंस की जानकारी रखना आपकी वित्तीय योजना और भविष्य की तैयारी के लिए बेहद जरूरी है। आइए जानते हैं EPF बैलेंस चेक करने के सबसे आसान तरीके।
अपने खाते की डिटेल जानने के लिए सबसे पहले EPFO की आधिकारिक वेबसाइट https://www.epfindia.gov.in पर जाएं। यहां ‘Our Services’ सेक्शन में ‘For Employees’ पर क्लिक करें और फिर ‘Member Passbook’ चुनें। अब अपने UAN नंबर और पासवर्ड से लॉगिन करें। लॉगिन के बाद आपकी पासबुक में PF बैलेंस और योगदान की पूरी जानकारी दिख जाएगी। ध्यान रहे कि आपका UAN पहले से एक्टिवेटेड होना चाहिए।
EPFO ने बैलेंस चेक करने के लिए आसान SMS सुविधा भी दी है। अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 7738299899 पर यह संदेश भेजें ‘EPFOHO UAN ENG’ यहां ENG की जगह आप अपनी पसंद की भाषा के पहले तीन अक्षर डाल सकते हैं (जैसे हिंदी के लिए HIN)। कुछ ही सेकंड में आपको PF बैलेंस का SMS रिस्पॉन्स मिल जाएगा।
आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल देकर भी अपना बैलेंस जान सकते हैं। कॉल अपने आप डिसकनेक्ट हो जाएगी और कुछ ही देर में आपके मोबाइल पर PF बैलेंस का मैसेज आ जाएगा।
सरकार के UMANG ऐप के जरिए भी आप आसानी से अपनी PF डिटेल देख सकते हैं। ऐप डाउनलोड करने के बाद ‘EPFO’ सेक्शन में जाएं, फिर अपने UAN और OTP से लॉगिन करें। इसके बाद आप अपनी पासबुक और बैलेंस जानकारी तुरंत देख सकते हैं।
ये भी पढ़े: ऑनलाइन ऑफर्स के चक्कर में न पड़ें, दिवाली पर करें जेब और डेटा की सुरक्षा
अगर आपके पास UAN नंबर नहीं है, तो भी परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप अपने ऑफिस के HR या फाइनेंस डिपार्टमेंट से PF स्टेटमेंट मांग सकते हैं। नियोक्ताओं के पास EPFO पोर्टल एक्सेस होती है, जिससे वे आपके खाते का अपडेटेड बैलेंस निकाल सकते हैं।
EPF बैलेंस चेक करना अब पहले से कहीं ज्यादा आसान हो गया है। बस आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड और UAN एक्टिव होना चाहिए। इन आसान तरीकों से आप हर महीने अपनी बचत और ब्याज की स्थिति जान सकते हैं, जिससे भविष्य की वित्तीय योजना बनाना बेहद सरल हो जाता है।