Oura Rफीचर्स के साथ आती है (सौ. Oura)
नवभारत डिजिटल डेस्क. वह पहले का जमाना था जब स्मार्ट वॉच सभी के लिए स्मार्ट हुआ करती थी, लेकिन अब कई कंपनियाँ ऐसी हैं जिन्होंने अपनी स्मार्ट रिंग निकाल दी है, जिसकी मदद से आप कई तरह की चीज़ें ऑपरेट कर सकते हैं। ऐसे में मार्केट के अंदर Oura Ring 4 भी आ चुकी है, जिसके धमाकेदार फीचर्स आपकी उंगली के हिसाब से काम करते हैं और सही डेटा प्रोवाइड करते हैं।
Oura Ring 4 की कीमत की बात की जाए तो यह 349 डॉलर है, जो भारतीय रुपए में 29,308 रुपए बनती है। इसके साथ ही इसे एक बार खरीदने के बाद आपको इसकी मेंबरशिप मिल जाएगी और आप हर महीने बस 5.99 डॉलर, जो भारतीय रुपए में 502 रुपए के आसपास होती है, ही देंगे। इसके साथ ही आप सालाना भी इसकी भरपाई कर सकते हैं, जो 69.99 डॉलर है, जो भारतीय रुपए में 5,876 के आसपास होती है। आखिर में बता दें कि यह स्मार्ट रिंग अमेरिका में प्री-ऑर्डर के लिए अब उपलब्ध कर दी गई है, जिसकी डिलीवरी 15 अक्टूबर से शुरू कर दी जाएगी।
ये भी पढ़े: X पर अब यूजर्स को नहीं मिलेगी ये सुविधा, Elon Musk ने लिया बड़ा फैसला
Oura Ring 4 आप सभी के लिए 12 अलग-अलग साइज में उपलब्ध है। इसके अलावा आप इस अंगूठी को 6 अलग रंगों में खरीद सकते हैं। इन रंगों में ब्रश्ड सिल्वर, गोल्ड, रोज़ गोल्ड, सिल्वर, स्टेल्थ और एक नया ब्लैक रंग भी शामिल किया गया है। इसके साथ ही ब्लैक रंग के बारे में बताएं तो यह खास तरह की कोटिंग के साथ बनाया गया है, जो काफी लंबे समय तक टिका रहता है।
इस स्मार्ट रिंग के फीचर्स के बारे में बात करें तो यह टाइटेनियम से बनी है, जो पतले होने के साथ ही कई कमाल के काम भी करती है। सबसे खास चीज़ इस अंगूठी के बारे में यह है कि इसमें स्मार्ट सेंसिंग मौजूद है, जिस तकनीक से यह हर एक व्यक्ति की उंगली के हिसाब से काम करती है और सही डेटा प्रोवाइड करती है। इस स्मार्ट रिंग के अंदर 18 सेंसर लगे हैं, जो पहले वाली रिंग मॉडल से ज्यादा हैं और एक बार चार्ज करने पर आप इस अंगूठी को लगातार 8 दिनों तक इस्तेमाल कर सकते हैं।
ये भी पढ़े: Mukesh Ambani का सबसे बड़ा दिवाली गिफ्ट, 13 हजार में घर लाए iPhone 16
स्मार्ट रिंग के और भी फीचर्स के बारे में बताया जाए तो यह ऑटोमेटिक एक्टिविटी डिटेक्शन है, जो 40 से ज्यादा तरह की गतिविधियों को पहचान लेता है। इसमें हार्ट रेट का डिटेक्शन भी होता है, इसके अलावा यह महिलाओं के स्वास्थ्य से जुड़े फीचर्स के साथ ही आता है, जिसमें प्रेगनेंसी इनसाइट, साइकिल इनसाइट और साइकिल रिपोर्ट को भी देता है।