X में अब ये फीचर इस्तेमाल करने के लिए मना किया गया है (सौ. Design)
नवभारत डिजिटल डेस्क. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X का इस्तेमाल दुनिया भर के करोड़ों लोग करते हैं। इस लिस्ट में सेलिब्रिटी से लेकर नेता, बिजनेसमैन और आम आदमी सभी शामिल होते हैं। X को पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था, लेकिन बाद में एलन मस्क ने इसे खरीदा और इसके नाम को बदलकर X कर दिया। जैसे कि सभी जानते हैं कि एलन मस्क समय-समय पर नए-नए फीचर्स X में जोड़ते रहते हैं। ऐसे में यूजर्स के लिए एक और खबर सामने आई है।
एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के यूजर्स को अपनी पोस्ट के जरिए बोल्ड फॉन्ट का इस्तेमाल करने से बचने की सलाह दी है। उन्होंने कहा है कि पोस्ट अब टाइमलाइन पर नहीं दिखाई देंगे। जैसा कि सभी को पता है कि बोल्ड फॉन्ट फीचर यूजर को अपने मैसेज के कुछ हिस्सों को हाईलाइट करने की सुविधा देता है। ऐसे में एलन मस्क ने कहा है कि जब जरूरी हो तभी इसका इस्तेमाल करें। अगर इसका इस्तेमाल किया गया है, तो यह पोस्ट के आकर्षण को कम कर रहा है।
ये भी पढ़े: Mukesh Ambani का सबसे बड़ा दिवाली गिफ्ट, 13 हजार में घर लाए iPhone 16
इस ऐलान के बाद यह जानना जरूरी है कि इसका असर कब से दिखेगा, तो बता दें कि इसका प्रभाव तुरंत ही देखना शुरू हो जाएगा। इसका मतलब है कि बोल्ड में फॉर्मेट किए गए कोई भी टेक्स्ट मेन साइट पर सीधा देखने के लिए छुपा दिया जाएगा। यूजर्स को अब बोल्ड टेक्स्ट देखने के लिए व्यक्तिगत पोस्ट पर क्लिक करना होगा या अपडेट वेब यूजर्स के साथ-साथ एंड्रॉयड ऐप यूजर्स के लिए भी कर दिया गया है।