WhatsApp में आया नया अपडेट। (सौ. Unsplash)
नवभारत टेक डेस्क: WhatsApp एक बार फिर अपने यूज़र्स के लिए नया और क्रिएटिव टूल लेकर आया है। WhatsApp Beta for Android 2.25.13.22 अपडेट के तहत अब यूज़र्स को स्टेटस अपडेट के लिए इमेज लेआउट बनाने और शेयर करने का फीचर मिल रहा है। इससे पहले कंपनी ने म्यूज़िक शेयरिंग को बेहतर बनाते हुए म्यूज़िक स्टिकर के साथ स्टेटस डालने की सुविधा दी थी, जिसमें यूज़र्स बिना किसी फोटो या वीडियो के सीधे ट्रैक जोड़ सकते थे।
इस लेटेस्ट फीचर में जब आप स्टेटस डालने के लिए गैलरी खोलेंगे, तो एक नया विकल्प दिखाई देगा जिससे आप 6 तक तस्वीरें एक साथ चुन सकते हैं। चुनी गई तस्वीरों की संख्या के अनुसार WhatsApp स्वचालित रूप से एक लेआउट डिजाइन करता है — जैसे दो फोटो के लिए साइड-बाय-साइड, और छह के लिए ग्रिड व्यू। “यूज़र्स फोटो चुनने के बाद भी अपने लेआउट को कस्टमाइज़ कर सकते हैं, जिससे फाइनल लुक पर पूरा कंट्रोल मिलता है।”
यदि आप लेआउट बदलना चाहते हैं, तो आपको या तो एक फोटो जोड़नी होगी या किसी एक को हटाना होगा। लेआउट पूरी तरह से तस्वीरों की संख्या पर आधारित होता है, जिससे यूज़र्स को हर बार एक फ्रेश और परफेक्ट प्रेजेंटेशन का अनुभव मिलता है।
अब तक यूज़र्स को फोटो कोलाज बनाने के लिए थर्ड-पार्टी ऐप्स डाउनलोड करने पड़ते थे, जो समय लेने वाले और इंटरफ़ेस से बाहर ले जाने वाले होते थे। लेकिन अब WhatsApp के इस इनबिल्ट फीचर से यूज़र्स सीधे ऐप के भीतर ही प्रोफेशनल कोलाज बना सकते हैं। यह सुविधा खासतौर पर तब फायदेमंद होती है जब आप एक इवेंट, कहानी या दिनभर की झलक को एक साथ शेयर करना चाहते हैं।
टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
फिलहाल यह फीचर कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है जिन्होंने WhatsApp Beta for Android का नया वर्जन इंस्टॉल किया है। आने वाले हफ्तों में यह अपडेट ज्यादा यूज़र्स तक रोलआउट किया जाएगा।