Phone Charge में परेशानी का कारण। (सौ. Freepik)
Smartphone charging tips: आज के समय में स्मार्टफोन हमारी ज़िंदगी का अहम हिस्सा बन चुके हैं। लेकिन कई बार घंटों चार्जिंग पर लगाने के बावजूद फोन की बैटरी पूरी तरह चार्ज नहीं हो पाती। यह समस्या एंड्रॉयड हो या आईफोन लगभग हर यूज़र को परेशान करती है। अच्छी बात यह है कि यह कोई बड़ी दिक्कत नहीं है और कुछ आसान तरीकों से इसे ठीक किया जा सकता है। आइए जानते हैं स्लो चार्जिंग के पीछे के कारण और उनके समाधान।
स्लो चार्जिंग का सबसे बड़ा कारण खराब या नॉन-कंपेटिबल चार्जर होता है। कई बार फास्ट चार्जर भी फोन को उतनी तेजी से चार्ज नहीं कर पाता, जितनी ज़रूरत होती है। इसका कारण यह हो सकता है कि चार्जर पर्याप्त पावर नहीं दे रहा। इसलिए हमेशा ब्रांडेड और फोन के अनुरूप चार्जर का ही इस्तेमाल करें।
चार्जिंग केबल का खराब होना भी एक बड़ा कारण है। अगर केबल कहीं से टूटी, कटी या ढीली हो गई है तो चार्जिंग स्पीड प्रभावित होती है। ऐसे में सही और क्वालिटी वाली केबल का उपयोग करना सबसे बेहतर रहेगा।
अक्सर चार्जिंग पोर्ट में धूल, गंदगी या कपड़ों के लिंट फंस जाते हैं, जिससे चार्जर और फोन का सही कनेक्शन नहीं हो पाता। परिणामस्वरूप, चार्जिंग स्लो हो जाती है। इस समस्या से बचने के लिए पोर्ट को समय-समय पर टूथपिक या किसी पतली वस्तु से सावधानीपूर्वक साफ करें।
फोन चार्जिंग के दौरान अगर आप लगातार उसे इस्तेमाल कर रहे हैं, तो बैकग्राउंड ऐप्स चलते रहते हैं। इससे बैटरी तेजी से डिस्चार्ज होती है और चार्जिंग धीमी हो जाती है। इसलिए जब भी फोन को जल्दी चार्ज करना हो, तो चार्जिंग के दौरान उसका इस्तेमाल करने से बचें।
ये भी पढ़े: वोटर आधार e-Sign फीचर, चुनाव आयोग ने वोटर ID सर्विस में किए बड़े बदलाव
अगर फोन चार्जिंग के दौरान ज़्यादा गरम हो जाता है तो उसका टेंपरेचर बढ़ने पर चार्जिंग अपने आप बंद हो सकती है। इस समस्या से बचने के लिए फोन को हमेशा ठंडी जगह पर चार्ज करें और चार्जिंग के दौरान उसे ढकें नहीं।
स्लो चार्जिंग कोई बड़ी समस्या नहीं है, बल्कि सही चार्जर, अच्छी केबल, साफ पोर्ट और उचित उपयोग से इसे आसानी से दूर किया जा सकता है। अगर इन उपायों को अपनाया जाए तो फोन की चार्जिंग स्पीड और बैटरी लाइफ दोनों बेहतर हो सकते हैं।