
Ladki Bahin eKYC 2025 में क्यी हा जरूरी। (सौ. Gemini)
 
    
 
    
Ladki Bahin eKYC 2025: महाराष्ट्र की लाखों महिलाएं मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना की अक्टूबर महीने की किस्त का इंतज़ार कर रही हैं। इसी बीच राज्य सरकार ने बड़ा अपडेट जारी किया है। महिला एवं बाल विकास मंत्री अदिति एस. तटकरे ने अगली किस्त से पहले अहम जानकारी साझा करते हुए बताया कि अब योजना से जुड़े सभी लाभार्थियों के लिए e-KYC प्रक्रिया अनिवार्य कर दी गई है।
मंत्री अदिति तटकरे ने बताया कि माझी लाडकी बहीण योजना में पारदर्शिता लाने के लिए e-KYC जरूरी की गई है ताकि पात्र महिलाओं को बिना किसी देरी या परेशानी के लाभ मिल सके। उन्होंने कहा, “सभी पात्र लाभार्थी 18 नवंबर से पहले e-KYC प्रक्रिया पूरी कर लें, ताकि अगली किस्त का भुगतान सुचारू रूप से किया जा सके।” बुधवार को मंत्रालय में हुई बैठक के बाद अदिति तटकरे ने यह जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से साझा की।
योजना की ऑफिशियल वेबसाइट https://ladakibahin.maharashtra.gov.in पर यह प्रक्रिया 18 सितंबर 2025 से शुरू की गई थी। सरकार ने इसके लिए दो महीने का समय दिया था। अब अंतिम तिथि 18 नवंबर 2025 तय की गई है। मंत्री ने बताया कि “कई बहनों ने यह प्रक्रिया पूरी कर ली है, लेकिन कुछ लाभार्थी अब भी लंबित हैं।”
मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजनेमध्ये पारदर्शकता येण्यासाठी व लाभार्थ्यांना नियमितपणे आर्थिक लाभ मिळण्यासाठी e-KYC सुविधा उपलब्ध करून देण्यात आली आहे. या प्रक्रियेत अधिक सुसूत्रता आणण्याबाबत आज मंत्रालयात बैठक घेतली. दिनांक १८ सप्टेंबर २०२५ पासून https://t.co/gBViSYZxcm या… — Aditi S Tatkare (@iAditiTatkare) October 28, 2025
ये भी पढ़े: Neo Humanoid Robot: घर का सबसे स्मार्ट असिस्टेंट, इंसानों जैसी दिखावट और समझ के साथ
दिवाली बीत जाने के बाद भी महिलाओं के खातों में लाडकी बहीण योजना की 15वीं किस्त के 1500 रुपये जमा नहीं हुए हैं। पहले उम्मीद थी कि त्योहार से पहले राशि जारी होगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अब कयास लगाए जा रहे हैं कि नवंबर के पहले दो हफ्तों में अक्टूबर की किस्त जारी की जा सकती है।
हालांकि, e-KYC प्रक्रिया की अंतिम तारीख 18 नवंबर होने के कारण देरी की संभावना भी बनी हुई है। ऐसे में सरकार ने सभी महिलाओं से अपील की है कि वे जल्द से जल्द e-KYC प्रक्रिया पूरी करें, ताकि अगली किस्त का भुगतान समय पर मिल सके।






