
Neo Humanoid Robot में क्या है खास। (सौ. AI)
 
    
 
    
NEO Humanoid Robot: टेक्नोलॉजी की दुनिया में अब इंसानों जैसे दिखने और काम करने वाले रोबोट्स की रेस बेहद दिलचस्प हो गई है। इसी दिशा में अमेरिकी-नॉर्वेजियन कंपनी 1X Technologies ने अपने नए ह्यूमनॉइड रोबोट NEO को पेश किया है। यह केवल एक मशीन नहीं, बल्कि एक स्मार्ट असिस्टेंट है जो घर के कामों को सरल और सुविधाजनक बना सकता है। कंपनी ने इसकी कीमत लगभग 20,000 डॉलर (करीब 16 लाख रुपये) रखी है।2
NEO का वजन करीब 30 किलोग्राम है, लेकिन यह 68 किलोग्राम तक का भार उठा सकता है। इसकी डिजाइनिंग को ऐसा बनाया गया है कि यह मशीन से ज़्यादा इंसान जैसा दिखे और व्यवहार करे। रोबोट को सॉफ्ट निट सूट पहनाया गया है, जो टैन, ग्रे और डार्क ब्राउन रंगों में उपलब्ध है। कंपनी का दावा है कि इसका संचालन बेहद शांत है इसका शोर केवल 22 डेसिबल है, जो एक सामान्य फ्रिज से भी कम है।
इसका Tendon Drive सिस्टम इसे बेहद लचीला और स्वाभाविक मूवमेंट देता है। इसके हाथों में 22 डिग्री ऑफ फ्रीडम हैं, जिससे यह इंसान जैसी सटीकता से कार्य कर सकता है। साथ ही, यह Wi-Fi, Bluetooth और 5G कनेक्टिविटी के साथ किसी भी स्मार्ट होम सिस्टम से जुड़ जाता है।
NEO में एक शक्तिशाली लार्ज लैंग्वेज मॉडल (LLM) इनबिल्ट है, जो आपकी आवाज़ को समझकर बातचीत करने में सक्षम है। यह हमेशा बैकग्राउंड में सुनता रहता है और आपका नाम पुकारने पर तुरंत सक्रिय हो जाता है। इसके अलावा, इसमें विज़ुअल इंटेलिजेंस फीचर भी है, जिससे यह आसपास के माहौल को पहचान सकता है जैसे किचन में रखी चीजें, रेसिपी सुझाना या सफाई के लिए उपयुक्त स्थान पहचानना।
NEO का सबसे दिलचस्प फीचर है इसका Expert Mode। जब यह किसी नए कार्य से रूबरू होता है, तो यूज़र की अनुमति से 1X Technologies का कोई एक्सपर्ट इसे लाइव रिमोट कंट्रोल कर सकता है ताकि कार्य पूरा किया जा सके। हालांकि यह फीचर उपयोगी है, लेकिन इससे प्राइवेसी और सुरक्षा को लेकर कुछ चिंताएं भी उठी हैं। कंपनी का कहना है कि “इस मोड में पूरा यूज़र कंट्रोल और सुरक्षा सिस्टम सक्रिय रहता है।”
ये भी पढ़े: नवंबर में धमाल मचाने आ रहे ये स्मार्टफोन! OnePlus 15 से लेकर Lava Agni 4 तक लॉन्च की तैयारियां पूरी
NEO कपड़े फोल्ड करने, सफाई करने, चीजें लाने, लाइट बंद करने, यहां तक कि आपके रूटीन, ग्रोसरी लिस्ट और बर्थडे रिमाइंडर्स भी याद रख सकता है। कंपनी ने इसके लिए प्री-ऑर्डर बुकिंग शुरू कर दी है, जिसमें $200 (लगभग 16,000 रुपये) का रिफंडेबल डिपॉज़िट देना होगा। इसके बाद ग्राहक $20,000 में इसे खरीद सकते हैं या $499 प्रति माह के सब्सक्रिप्शन मॉडल का विकल्प चुन सकते हैं।
डिलीवरी 2026 में अमेरिका से शुरू होगी, जबकि 2027 में अन्य देशों में इसे लॉन्च किया जाएगा। टेक विशेषज्ञों का मानना है कि यह रोबोट Tesla Optimus जैसे ह्यूमनॉइड्स को कड़ी टक्कर देने की क्षमता रखता है।






