लाडकी बहन योजना
Maharashtra News: महाराष्ट्र की महायुति सरकार ने अपनी महत्वाकांक्षी लाडली बहन योजना की पात्र लाभार्थी महिलाओं की दिवाली शुभ बनाने की तैयारी पूरी कर ली है। सरकार ने लाडली योजना के सितंबर महीने की किस्त के लिए सामाजिक न्याय विभाग से 410 करोड़ रुपए महिला एवं बाल विकास विभाग को हस्तांतरित किए हैं। अर्थात लाडली बहनों को जल्द ही सितंबर की किस्त मिल सकती है।
महाराष्ट्र सरकार ने जुलाई 2024 में ‘मुख्यमंत्री माझी लाडली बहिण’ (लाडली बहन) योजना शुरू की थी। तब से अगस्त 2025 तक 14 किस्तें लाडली की लाभार्थियों को मिल चुकी हैं। अगस्त माह की किस्त की राशि लाडली बहनों को सितंबर माह की शुरुआत में ही दे दी गई थी। लाडली बहनों के सितंबर माह की किस्त का इंतजार जल्द समाप्त होने की उम्मीद बढ़ गई है।
लाडली बहन योजना शुरू करते समय महिला एवं बाल विकास विभाग ने कुछ मानदंड निर्धारित किए थे। मसलन परिवार का वार्षिक आय 2.5 लाख रुपए से कम हो। एक परिवार से सिर्फ दो महिलाओं को ही योजना का लाभ मिलेगा। लाभार्थी महिला किसी अन्य सरकारी योजना का लाभ न लेती हो। इन मानदंडों की फिर से जांच के लिए लाभार्थी महिलाओं को ई-केवाईसी कराने का निर्देश दिया गया था।
यह भी पढ़ें- PM मोदी ने बीजेपी विधायकों-सांसदों के साथ की बैठक, निकाय चुनाव में जीत का दिया मंत्र
अब ई-केवाईसी में निर्धारित मानदंडों को पूरा करनेवाली महिलाओं को ही योजना का लाभ मिलेगा। मानदंड पूरा नहीं करने या ई-केवाईसी नहीं करने वाली महिलाओं का नाम योजना की लाभार्थी सूची से काट दिया जाएगा।