हुआवेई बैंड 8 ( सौजन्य : सोशल मीडिया )
नई दिल्ली : चाइना की टेक कंपनी Huawei ने भारत में अपना नया फिटनेस बैंड लॉन्च कर दिया है। इस फिटनेस बैंड को Huawei Band 8 नाम दिया है। हालांकि कंपनी ने इस फिटनेस वियरेबल को पहले ही चाइना के बाजार में लॉन्च किया था। अब इसे कंपनी ने भारत में लॉन्च कर दिया है।
आपको बता दें कि ये लेटेस्ट फिटनेस बैंड Huawei Band 6 का सक्सेसर है, जिसे साल 2021 में लॉन्च किया गया था। आपको बता दें कि कंपनी इस लेटेस्ट फिटनेस बैंड तो लेकर बड़ा दावा कर रही है कि इसमें आपको 14 दिन की बैटरी लाइफ दी जा रही है, जो सिंगल चार्जिंग पर काम कर सकती है। इस फिटनेस बैंड में आपको IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है।
Huawei के इस लेटेस्ट फिटनेस बैंड की भारत में कीमत 4,699 रुपये रखी गई है। ये फिटनेस बैंड आपको ई- कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट से इसे आसानी से खरीदा जा सकता है। इस फिटनेस बैंड में आपको 2 कलर ऑप्शन दिए जा रहे है। Huawei Band 8 मिडनाइट ब्लैक और सकूरा पिंक कलर में उपलब्ध है।
Huawei के इस लेटेस्ट फिटनेस बैंड में आपको 1.47 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया जा रहा है, जो कि 2.5D टच स्क्रीन के साथ आता है। इस फिटनेस बैंड में आपको 194×368 पिक्सल का रिजॉल्यूशन दिया जा रहा है। साथ ही इस फिटनेस बैंड की 282 PPI की पिक्सल डेंसिटी है। इस फिटनेस बैंड की खास बात है कि इसमें आपको 5ATM वॉटर रसिस्टेंस दिया जा रहा है, जो 50 मीटर तक गहरे पानी में गिरने के बाद भी काम कर सकता है।
इसमें आपको कई सारे हेल्थ फीचर्स भी दिए जा रहे है, जैसे कि हार्ट रेट मॉनिटरिंग, SpO2 मॉनिटरिंग, स्लीप ट्रैकिंग। साथ ही आपको बता दें कि ये फिटनेस बैंड में आपको पीरियड साइकल ट्रैकर भी दिया जा रहा है। वर्कआउट लवर्स के लिए इस फिटनेस बैंड में 100 वर्कआउट मोड मिल रहे है। इन 100 वर्कआउट मोड में से 11 प्रोफेशनल मोड हैं जिनमें रनिंग, साइकलिंग, रोप स्किपिंग जैसे मोड शामिल है। इस फिटनेस बैंड में आपको म्यूजिक कंट्रोल, रिमोट, कैमरा कंट्रोल, इनकमिंग कॉल अलर्ट जैसे फीचर्स भी दिए जा रहे है। साथ ही आपको बता दें कि ये फिटनेस बैंड पिछले फिटनेस बैंड से 30 प्रतिशत ज्यादा तेजी से चार्ज होता है। इसे पूरा चार्ज करने में लगभग 45 मिनट का समय लगता है।