
Huawei Pura 80 Ultra (Source. Huawei)
World’s Best Camera Phone 2026: आज के समय में स्मार्टफोन लेते वक्त सबसे पहली नजर उसके कैमरे पर जाती है। कभी बेहतरीन फोटोग्राफी के लिए DSLR कैमरे जरूरी माने जाते थे, लेकिन पिछले कुछ वर्षों में स्मार्टफोन कंपनियों ने यह फासला लगभग खत्म कर दिया है। आम धारणा यही रही है कि शानदार फोटो के लिए iPhone सबसे बेहतर विकल्प है, लेकिन DXOMARK की ताजा रिपोर्ट ने इस सोच को पूरी तरह बदल दिया है। साल 2026 की दुनिया के बेस्ट कैमरा फोन्स की लिस्ट में iPhone टॉप पर नहीं है, बल्कि एक ऐसा ब्रांड आगे निकला है जिसने तकनीक के दम पर दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है।
कैमरा टेस्टिंग और रेटिंग के लिए मशहूर DXOMARK के मुताबिक, Huawei Pura 80 Ultra इस वक्त दुनिया का सबसे ताकतवर कैमरा फोन है। इस फोन की सबसे बड़ी ताकत इसका दमदार हार्डवेयर है। इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जिसमें 1-इंच का बड़ा सेंसर लगा है। बेहतर कंट्रोल के लिए इसमें वेरिएबल अपर्चर मिलता है, जो रोशनी और डेप्थ को DSLR जैसी फील देता है। इसके साथ 40 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और अनोखा डुअल पेरिस्कोप टेलीफोटो सिस्टम मौजूद है, जो 3.7x और 9.4x ऑप्टिकल जूम देता है।
DXOMARK की लिस्ट में दूसरा स्थान Vivo X300 Pro को मिला है। इस फोन में Zeiss ट्यूनिंग के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। खास बात इसका 200 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस है, जो 3.7x ऑप्टिकल और 100x डिजिटल जूम सपोर्ट करता है। कंपनी ने इसके साथ ‘टेलीफोटो एक्सटेंडर एक्सेसरी’ का विकल्प भी दिया है। तीसरे नंबर पर Oppo Find X8 Ultra है, जिसमें पांच सेंसर वाला कैमरा सिस्टम मिलता है। इसमें दो पेरिस्कोप लेंस (3x और 6x) और बेहतर कलर के लिए अलग क्रोमा सेंसर दिया गया है।
ये भी पढ़े: अब वीडियो बनाना हुआ बच्चों का खेल, Google के नए AI फीचर से Reels-Shorts मिनटों में होंगे तैयार
Apple यूजर्स के लिए यह खबर चौंकाने वाली हो सकती है कि iPhone 17 Pro इस लिस्ट में चौथे नंबर पर है। इसमें 48 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेटअप और 5x टेलीफोटो जूम मिलता है। वीडियो रिकॉर्डिंग में iPhone अब भी इंडस्ट्री लीडर है, लेकिन सेंसर साइज और जूम के मामले में यह चीनी ब्रांड्स से थोड़ा पीछे रह गया है।
पांचवें नंबर पर Vivo X200 Ultra है, जिसमें 200 मेगापिक्सल का Samsung HP9 टेलीफोटो सेंसर और Sony LYT-818 सेंसर दिया गया है। कुल मिलाकर यह लिस्ट साफ बताती है कि अब फोटोग्राफी की दुनिया में ‘ब्रांड नेम’ नहीं, बल्कि ‘इनोवेशन’ और ‘सेंसर साइज’ असली किंग बन चुके हैं।






