Google Theft Protection Feature | Photo Google
नवभारत टेक डेस्क : स्मार्टफोन चोरी होने की स्थिति में Google ने Android यूजर्स के डेटा की सुरक्षा बढ़ाने के लिए कुछ नई एंटी-थेफ्ट फीचर्स पेश की हैं। इन नई फीचर्स में थेफ्ट डिटेक्शन लॉक, ऑफलाइन डिवाइस लॉक, और एक बेहतर रिमोट लॉक फंक्शन शामिल हैं, जो चोरी के मामलों में डिवाइस और उसमें मौजूद व्यक्तिगत डेटा की सुरक्षा को सुनिश्चित करने का काम करेगा।
GSM Arena की एक रिपोर्ट के अनुसार ये फीचर्स इसी साल लॉन्च की गई सुरक्षा कार्यक्षमताओं का विस्तार हैं। इनमें से थेफ्ट डिटेक्शन लॉक और ऑफ़लाइन डिवाइस लॉक जैसी प्रमुख फीचर्स अब सभी Android यूजर्स के लिए उपलब्ध हो रही हैं।
थेफ्ट डिटेक्शन लॉक डिवाइस के भीतर मौजूद सेंसर के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करता है ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि का पता लगाया जा सके। उदाहरण के लिए, यदि कोई फोन यूजर्स के हाथ से छीना जाता है या चोर भागने का प्रयास करता है, तो यह फीचर स्वचालित रूप से डिवाइस को लॉक कर देगा। इस लॉक के बाद कोई भी एप्लिकेशन या डेटा तक पहुंच नहीं सकेगा, जिससे चोरी की स्थिति में डेटा पूरी तरह सिक्योर बोले तो सुरक्षित रहेगा। यह फीचर न केवल जबरदस्ती छीने जाने पर काम करती है, बल्कि चोरों के बाइक या कार में चोरी से जुड़ी हरकतों को भी पहचान सकती है। इस तरह की स्मार्ट सुरक्षा तकनीक यह सुनिश्चित करती है कि फोन सुरक्षित रहेगा चाहे चोरी कहीं भी हो।
ऑफलाइन डिवाइस लॉक फीचर एक और सिक्योरिटी लेवल जोड़ने का काम करता है। यदि कोई चोर डिवाइस को इंटरनेट से डिस्कनेक्ट करने की कोशिश करता है, तो यह फीचर डिवाइस को लॉक कर देगा, जिससे चोरी के बाद भी डिवाइस ऑफलाइन स्थिति में सुरक्षित रहेगा। यह उन स्थितियों में बेहद उपयोगी साबित होगा, जब फोन इंटरनेट से कनेक्टेड नहीं होता और फिर भी सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकती है।
एक अन्य खास फीचर है रिमोट लॉक, जो यूजर्स को उनके फोन नंबर का इस्तेमाल करके फोन को दूरस्थ रूप से लॉक करने की सुविधा देता है। यह फंक्शन खासतौर पर तब उपयोगी होता है जब फाइंड माई डिवाइस ऑप्शन बंद हो या यूजर्स अपने Google अकाउंट तक पहुंचने में असमर्थ हों।
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि कौन से Android डिवाइस के लिए ये फीचर्स सबसे पहले रोलआउट हेंगे, लेकिन Google ने सुझाव दिया है कि जिन यूजर्स के पास Google Play सर्विसेस का नया एडिशन होगा, वे इन नए एंटी थेफ्ट फीचर्स का का फायदा उठा सकेंगे। Google की इन नई एंटी-थेफ्ट फीचर्स से Android यूजर्स अब अपने फोन और डेटा की सुरक्षा को लेकर अधिक टेंशन फ्री हो सकते हैं।
ये भी पढ़ें – WhatsApp पर डिलीटेड मैसेज को चुटकियों में पढ़ सकेंगे आप, फोन के सेटिंग में करना होगा ये छोटा सा काम