कैसे हो रहा है Android hj cyber Attack (सौ. Freepik)
CERT-In warning: भारत सरकार की साइबर सुरक्षा एजेंसी CERT-In ने Android स्मार्टफोन उपयोगकर्ताओं को गंभीर चेतावनी दी है। एजेंसी ने कहा है कि Android के लेटेस्ट वर्ज़न में खतरनाक सुरक्षा खामियां मिली हैं, जिन्हें “हाई सिक्योरिटी रिस्क” कैटेगरी में रखा गया है। अगर समय रहते इन कमजोरियों को दूर नहीं किया गया तो हैकर्स आसानी से स्मार्टफोन का दुरुपयोग कर सकते हैं और यूजर्स का निजी डाटा खतरे में पड़ सकता है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह समस्या Android 13, Android 14, Android 15 और Android 16 वर्ज़न को प्रभावित कर रही है। खामियां सिर्फ एक हिस्से तक सीमित नहीं हैं, बल्कि ऑपरेटिंग सिस्टम की कई लेयर्स में मौजूद हैं। इनमें शामिल हैं:
इतनी बड़ी संख्या में वल्नरेबिलिटी मिलने का मतलब है कि खतरा पहले से कहीं ज्यादा गंभीर हो चुका है।
CERT-In ने चेतावनी दी है कि यदि हैकर्स इन कमजोरियों का फायदा उठाते हैं, तो वे:
Google ने इस खतरे को देखते हुए तुरंत सिक्योरिटी पैच जारी किया है। हालांकि, यह अपडेट सीधे यूजर्स तक नहीं पहुंचता। हर स्मार्टफोन कंपनी को अपने-अपने सॉफ्टवेयर स्किन (जैसे Samsung का One UI, Xiaomi का HyperOS, OnePlus का OxygenOS आदि) के जरिए अपडेट रोलआउट करना होता है। इसलिए ब्रांड्स की जिम्मेदारी है कि वे इसे समय पर यूजर्स तक पहुंचाएं।
ये भी पढ़े: Google Nano बनाएगा AI इमेज, जानें फ्री में इस्तेमाल का आसान तरीका
CERT-In ने साफ कहा है कि जैसे ही आपके फोन में नया सिक्योरिटी अपडेट उपलब्ध हो, उसे तुरंत इंस्टॉल कर लें। ऐसा करने से आपका डिवाइस सुरक्षित रहेगा और साइबर अपराधियों के हमलों से बच सकेगा। सरकार की चेतावनी का सीधा संदेश यही है कि अगर आपने अपडेट को नजरअंदाज किया तो आपका स्मार्टफोन और उसमें मौजूद निजी डाटा हैकर्स के निशाने पर आ सकता है।