WhatsApp Deleted Messages | Pexels
नवभारत टेक डेस्क : व्हाट्सऐप अपने यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए नियमित रूप से नए फीचर्स और अपडेट्स जारी करता रहता है। इनमें से कई फीचर्स ने यूजर्स के लिए चैटिंग और कम्युनिकेशन को आसान बना दिया है। हालांकि, कुछ अपडेट्स के साथ नए चैलेंज भी आते हैं, जिनमें से एक आम समस्या है ‘डिलीट फॉर एवरीवन’ फीचर। जब कोई यूजर व्हाट्सऐप पर भेजे गए मैसेज को डिलीट कर देता है, तो सामने वाले यूजर के लिए उसे पढ़ना संभव नहीं हो होता।
लेकिन, टेक्नोलॉजी के साथ कुछ ऐसे टिप्स भी होते हैं, जो यूजर्स को इन समस्याओं से निपटने में मदद कर सकते हैं। आज के इस लेख में हम आपको एक आसान तरीका बताएंगे, जिसके जरिए आप व्हाट्सऐप पर डिलीट किए गए मैसेज को भी पढ़ सकेंगे। खास बात यह है कि इसके लिए आपको किसी थर्ड पार्टी ऐप की जरूरत नहीं पड़ेगी, बल्कि आप अपने फोन की सेटिंग्स के जरिए ही यह काम कर सकते हैं।
1. फोन की सेटिंग्स ओपन करें
सबसे पहले आपको अपने फोन की सेटिंग्स में जाना होगा।
2. Notification History सर्च करें
सेटिंग्स में पहुंचने के बाद, आपको ग्लोबल सर्च बार में “Notification History” टाइप करना है। यह फीचर एंड्रायड 11 या इससे लेटेस्ट वर्जन में ही देखने को मिलेगा। बता दें कि यह फीचर आपके फोन में आने वाले नोटिफिकेशंस का रिकॉर्ड रखता है।
3. Notification History इनेबल करें
जब आपको Notification History का ऑप्शन मिल जाए, तो उस पर टैप करें और इसे इनेबल कर दें। इस ऑप्शन को चालू करने के बाद, आपका फोन अब सभी नोटिफिकेशंस का रिकॉर्ड रखेगा, जिसमें व्हाट्सऐप के मैसेज भी शामिल होंगे।
4. डिलीट किए गए मैसेज को पढ़ें
अब जब कोई व्यक्ति व्हाट्सऐप पर आपको कोई मैसेज भेजता है और उसे ‘डिलीट फॉर एवरीवन’ कर देता है, तो भी आप उस मैसेज को अपनी Notification History में जाकर देख सकते हैं। बस आपको अपने फोन की सेटिंग्स में जाना होगा, और वहां से नोटिफिकेशन हिस्ट्री को चेक करना होगा। यहां से आप डिलीट किए गए मैसेज को आसानी से पढ़ सकते हैं।
इस प्रोसेस की सबसे खास बात यह है कि आपको किसी भी थर्ड पार्टी ऐप को इंस्टॉल करने की आवश्यकता नहीं है, जो आपकी प्राइवेसी या फोन की सुरक्षा को जोखिम में डाल सकता है। इस फीचर का उपयोग करके आप बिना किसी परेशानी के डिलीटेड मैसेज को पढ़ सकते हैं, और आपके फोन की सुरक्षा भी बनी रहती है।
ये भी पढ़ें – नहीं हो रही Instagram पर वीडियो वायरल, इस सेटिंग को ऑन करने से बदल जाएगा व्यू और लाइक का काउंट