iPhone की तरह दिखने वाला फोन। (सौ. Realme 15T)
Realme 15T launch: आजकल सोशल मीडिया पर आपने देखा होगा कि कई क्रिएटर एक फोन का एडवर्टाइजमेंट काफी जोरों शोरों से कर रहे हैं। जिसमें वह बताते तो iPhone है लेकिन वह होता है Android फोन जिसकी वजह लोग इस फोन के बारे में और जानना चाहते हैं जो 7000 mAh की बैटरी कैपेसिटी देने के साथ ही अफॉर्डेबल कीमत में भी आ रहा है। हम बात कर रहे हैं Realme 15T या फिर सोशल मीडिया के स्टाइल में कहें तो R phone जिस नाम से ये मशहूर हो रहा है। Realme 15T को भारत में आधिकारिक रूप से लॉन्च कर दिया गया है।
Realme 15T तीन वेरिएंट्स में उपलब्ध है।
यह स्मार्टफोन Flowing Silver, Silk Blue और Suit Titanium तीन रंगों में मिलेगा। इसकी प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है और बिक्री 5 सितंबर से Flipkart, Realme India e-store और चुनिंदा ऑफलाइन स्टोर्स पर होगी। कंपनी का यह नया स्मार्टफोन अपनी 7,000mAh की पावरफुल बैटरी और मजबूत डस्ट वॉटर रेसिस्टेंट रेटिंग (IP66, IP68 और IP69) के कारण चर्चा में है। इसमें MediaTek Dimensity 6400 Max SoC प्रोसेसर और एडवांस्ड कूलिंग सिस्टम दिया गया है, जो इसे लंबे समय तक परफॉर्मेंस देने में सक्षम बनाता है।
कंपनी ने ग्राहकों के लिए आकर्षक लॉन्च ऑफर्स भी पेश किए हैं।
ऑफलाइन ग्राहकों के लिए भी विशेष ऑफर हैं:
ये भी पढ़े: Google Privacy Case: अमेरिकी अदालत ने गूगल पर लगाया 3,540 करोड़ रुपये का जुर्माना
Realme 15T अपने धमाकेदार बैटरी बैकअप, एडवांस कैमरा और दमदार परफॉर्मेंस के साथ भारत के स्मार्टफोन मार्केट में एक बड़ा विकल्प बनकर आया है। मजबूत प्राइवेसी अपडेट्स और लंबे समय तक OS सपोर्ट के साथ यह फोन युवा यूजर्स और गेमिंग प्रेमियों को खासा आकर्षित करेगा। इसके साथ ही इसका लुक लोगों को अपनी तरफ खीचने के लिए काफी है।