Google AI mode में क्या है खास। (सौ. Google)
AI Mode Language: Google ने भारत में अपने सर्च इंजन अनुभव को और अधिक स्मार्ट बनाते हुए बड़ा अपडेट जारी किया है। कंपनी ने कुछ महीने पहले AI Mode फीचर पेश किया था, जो Gemini 2.5 के कस्टम वर्ज़न पर आधारित है। यह फीचर यूज़र्स को गहराई से और अधिक जटिल सवाल पूछने की सुविधा देता है, जिनके लिए पहले कई सर्च क्वेरीज़ करनी पड़ती थीं। अब Google ने इस फीचर को हिंदी समेत पांच नई भाषाओं में भी लॉन्च कर दिया है।
Google ने अपने ब्लॉग पोस्ट में बताया कि अब AI Mode हिंदी, ब्राज़ीलियन पुर्तगाली, इंडोनेशियन, कोरियन और जापानी भाषाओं में भी उपलब्ध है। इसका मतलब यह है कि अब यूज़र्स सिर्फ अंग्रेज़ी में नहीं, बल्कि अपनी मातृभाषा हिंदी में भी स्मार्ट और डिटेल्ड सर्च क्वेरीज़ कर सकेंगे चाहे वह टेक्स्ट से हों, वॉयस से या फिर किसी इमेज अपलोड करके।
यह फीचर यूज़र्स को स्थानीय सुझावों, ट्रैवल प्लानिंग, या जटिल “हाउ-टू” सवालों के लिए पर्सनलाइज्ड जवाब देने में मदद करता है। उदाहरण के लिए, कोई यूज़र अपने बालकनी की तस्वीर अपलोड कर पूछ सकता है: “बारिश के इस मौसम में यहां एक छोटा सा गार्डन बनाना चाहता हूं। रात में खिलने वाले कौन से खुशबूदार पौधे लगाऊं ताकि चाय पीते हुए लोकल ट्रेन और शहर का नज़ारा देख सकूं?” AI Mode इस तरह के जटिल और प्राकृतिक सवालों को समझकर व्यक्तिगत सुझाव तैयार करता है।
Google सर्च की वाइस प्रेसिडेंट हेमा बुधराजू (Hema Budaraju) ने कहा, “इस विस्तार के साथ, अब अधिक लोग अपनी पसंदीदा भाषा में जटिल प्रश्न पूछ सकते हैं और वेब की गहराई को बेहतर ढंग से एक्सप्लोर कर सकते हैं।” उन्होंने पहले यह भी कहा था कि भारतीय यूज़र्स “AI Mode की तेज़ गति, सटीक जवाबों और कंटेंट की ताज़गी की सराहना कर रहे हैं।”
ये भी पढ़े: AI से बनाएं मिनटों में पासपोर्ट साइज फोटो, अब नहीं जाना पड़ेगा स्टूडियो
यूज़र्स को यह फीचर सर्च रिज़ल्ट पेज पर एक अलग टैब में मिलेगा। साथ ही इसे सर्च बार में दिए गए बटन से भी सक्रिय किया जा सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार, Google भविष्य में इसे डिफॉल्ट सर्च मोड बनाने पर विचार कर रहा है।
पिछले महीने Google ने AI Mode में ‘एजेंटिक फीचर्स’ जोड़े हैं, जिनकी मदद से यह रेस्तरां रिज़र्वेशन, लोकल सर्विस अपॉइंटमेंट और भविष्य में टिकट बुकिंग जैसी सेवाएं भी कर सकेगा। फिलहाल ये सुविधाएं Google AI Ultra सब्सक्राइबर्स के लिए अमेरिका में उपलब्ध हैं, जिसकी कीमत $249.99 प्रति माह है।