Google एक नया फीचर लेकर आ रहा है। (सौ. Freepik)
नवभारत टेक डेस्क: गूगल अपने सर्च इंजन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित नया मोड जोड़ने की तैयारी कर रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह नया AI मोड वैकल्पिक होगा, यानी यूजर्स इसे अपनी पसंद के अनुसार ऑन या ऑफ कर सकते हैं।
गौरतलब है कि गूगल सर्च में पहले से ही एआई ओवरव्यू नामक एक फीचर उपलब्ध है। हालांकि, यह कहा जा रहा है कि नया AI मोड इससे काफी अलग और उन्नत होगा।
The Information की रिपोर्ट के अनुसार, गूगल सर्च में AI मोड का इंटरफेस Gemini चैटबॉट के वेब वर्जन के समान होगा। माना जा रहा है कि गूगल अपने Gemini चैटबॉट को एक व्यापक दर्शक वर्ग तक पहुंचाने के लिए यह कदम उठा रहा है।
रिपोर्ट में यह भी उल्लेख है कि AI मोड को गूगल सर्च के इंटरफेस में “All”, “Images”, और “Videos” टैब्स के बाईं ओर जोड़ा जाएगा। इसमें टेक्स्ट प्रॉम्प्ट्स के साथ-साथ वॉइस-बेस्ड प्रॉम्प्ट्स का भी विकल्प होगा, जो यूजर्स को हैंड्स-फ्री अनुभव प्रदान करेगा।
टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
रिपोर्ट्स के मुताबिक, गूगल OpenAI के ChatGPT के सक्रिय यूजर्स की संख्या के मुकाबले पीछे है। बिजनेस ऑफ एप्स के आंकड़ों के अनुसार, अक्तूबर में Gemini के लगभग 42 मिलियन सक्रिय यूजर्स थे, जबकि OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन ने हाल ही में बताया कि उनके चैटबॉट ने 300 मिलियन साप्ताहिक सक्रिय यूजर्स का आंकड़ा पार कर लिया है।
इस अंतर को पाटने के लिए गूगल अपने सर्च इंजन के माध्यम से Gemini को अरबों यूजर्स तक पहुंचाने की योजना बना रहा है। हालांकि, यह साफ नहीं है कि गूगल इस नई सुविधा को कब लॉन्च करेगा।