X को लेकर आए नए प्लान। (सौ. Design)
X Premium Subscription Prices in India: भारत में Elon Musk के स्वामित्व वाली सोशल मीडिया कंपनी X (पूर्व Twitter) ने अपने तीनों प्रीमियम सब्सक्रिप्शन प्लान — Basic, Premium और Premium+ — की कीमतों में 47% तक की बड़ी कटौती की है। यह फैसला भारत जैसे विशाल डिजिटल मार्केट में X की पहुंच बढ़ाने और सब्सक्रिप्शन रेवेन्यू को मजबूती देने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।
यह पहला मौका है जब फरवरी 2023 में भारत में Twitter Blue लॉन्च होने के बाद से सभी टियर की कीमतें घटाई गई हैं। खास बात यह है कि Premium+ प्लान की कीमत पिछले साल दो बार बढ़ी थी, लेकिन अब सभी सब्सक्रिप्शन वर्जन सस्ते हो गए हैं।
Apple और Google की कमीशन नीति के चलते मोबाइल ऐप्स पर X सब्सक्रिप्शन महंगे बने हुए हैं:
ये भी पढ़े: Samsung Galaxy S24 Ultra पर मिल रहा भारी डिस्काउंट, जानिए ऑफर्स और फीचर्स
यह मूल्य कटौती ऐसे समय पर आई है जब Elon Musk की AI कंपनी xAI ने अपना नया मॉडल Grok 4 लॉन्च किया है। मार्च 2025 में xAI ने X को $33 अरब की स्टॉक डील में अधिग्रहित किया था। हालांकि सब्सक्रिप्शन से राजस्व बढ़ाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन दिसंबर 2024 तक मोबाइल ऐप से X की इन-ऐप कमाई सिर्फ $16.5 मिलियन रही है।
इस बीच, X की CEO लिंडा याकारिनो ने अपने दो साल के कार्यकाल के बाद हाल ही में इस्तीफा दे दिया है। कंपनी अब विज्ञापन पर निर्भरता कम करके सब्सक्रिप्शन आधारित मॉडल को प्राथमिकता दे रही है।