ट्विटर लोगो (सौ. सोशल मीडिया )
नई दिल्ली : सोशल मीडिया की दुनिया में माइक्रो ब्लॉगिंग साइट के तौर पर ट्विटर को लॉन्च किया गया था। इस ट्विटर की पहचान लंबे समय से नीली चिड़िया के लोगो से की जाती है। लेकिन इसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर को जब से एलन मस्क ने टेकओवर किया है, उसके बाद से ही इसमें एक के बाद एक लगातार कई तरीके के बदलाव किए गए थे। सबसे पहले एलन मस्क ने इसके नाम को ट्विटर से बदलकर एक्स कर दिया था। वहीं, अब खबर आ रही है कि अमेरिका के सेन फ्रांसिस्को स्थित हेडक्वार्टर पर लगे नीली चिड़िया वाले आइकॉनिक लोगो को भी अब नीलाम कर दिया गया है।
नीली चिड़िया को बोली में 34,375 डॉलर यानी तकरीबन 30 लाख रुपये में इसकी नीलामी हो गई है। नीलामी करने वाली कंपनी के पीआर ने इस खबर की पुष्टि की है। तकरीबन 253 किलो वजन वाले और 12 फीट लंबे, 9 फीट चौड़े इस नीली चिड़िया वाले लोगो के खरीददार की पहचान नहीं बतायी गई है।
हालांकि जिस ऑक्शन में नीली चिड़िया की नीलामी की गई थी, उसमें एप्पल 1 कंप्यूटर की कीमत करीब 3.22 करोड़ रुपये यानी 3.75 लाख डॉलर, स्टीव जॉब्स की ओर से साइन किए गए एप्पल के एक चेक की कीमत करीब 96.3 लाख रुपये यानी 1,12,054 डॉलर में नीलाम की गई है।
बिजनेस की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
आपको बता दें कि साल 2022 में एलन मस्क ने माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर को तकरीबन 3368 अरब रुपये यानी 44 बिलियन डॉलर में खरीदने का ऐलान किया गया था। इस डील होने के बाद उस समय एलन मस्क ने कहा था कि लोकतंत्र के सुचारु रुप से चलने के लिए फ्रीडम ऑफ स्पीच काफी ज्यादा जरूरी है। उन्होंने कहा था कि वे चाहते हैं कि ट्विटर प्रोडक्ट नए फीचर्स और एनहैंसमेंट के साथ अब तक का सबसे बेस्ट स्पेस बनाया जा सकता है।