क्या है साइबर अपराधियों का नया तरीका। (सौ. Freepik)
Cyber Fraud News: ऑनलाइन फ्रॉड के तरीके तेजी से बदलते जा रहे हैं और स्कैमर्स हर दिन नए पैंतरों से मासूम लोगों को निशाना बना रहे हैं। अब एक नया स्कैम सामने आया है जिसमें इंडिया पोस्ट के नाम पर फर्जी मैसेज भेजकर लोगों को जाल में फंसाया जा रहा है। इन मैसेज में बताया जाता है कि “आपका पार्सल गलत पते के कारण डिलीवर नहीं हो पाया”, और साथ में एक लिंक दिया जाता है जिस पर जाकर यूज़र से पता अपडेट करने और कुछ शुल्क चुकाने की बात कही जाती है।
चौंकाने वाली बात यह है कि ये मैसेज उन लोगों को भी मिल रहे हैं जिन्होंने कोई पार्सल मंगवाया ही नहीं। लेकिन मैसेज की भाषा और डिजाइन असली जैसी होने के कारण बहुत से लोग भ्रमित हो जाते हैं और दिए गए लिंक पर क्लिक कर बैठते हैं।
जब यूज़र लिंक पर क्लिक करता है, तो वह एक नकली वेबसाइट पर पहुंचता है जो बिल्कुल इंडिया पोस्ट की तरह बनाई गई होती है। जैसे ही वह वहां अपनी व्यक्तिगत जानकारी या पेमेंट डिटेल्स डालता है, वे सीधे स्कैमर्स के पास पहुंच जाती हैं। इसके बाद उनका डेटा अवैध रूप से बेचा जा सकता है या उनके बैंक खाते से पैसे उड़ा लिए जाते हैं।
ये भी पढ़े: भारत में X ने घटाईं प्रीमियम सब्सक्रिप्शन की कीमतें, अब 47% तक सस्ती सेवाएं
देश में साइबर फ्रॉड के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। सरकार और साइबर एजेंसियां लोगों को जागरूक कर रही हैं कि छोटी सी लापरवाही भी बड़ा नुकसान कर सकती है। इसीलिए सतर्क रहें और हर संदिग्ध मैसेज को गंभीरता से लें। सरकार लगातार अलग अलग तरह से जनता को जागरूक बना रही है लेकिन व्यक्ति की छोटी सी लापरवाही भी उसका भारी नुकसान कर सकती है जो उसके आने वाले भविष्य को लिए सही नहीं होगा।