Meta लाया Ads Free Plan. (सौ. Design)
Meta Ad Free Subscription: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर स्क्रॉल करते हुए बार-बार आने वाले विज्ञापनों से परेशान यूजर्स के लिए Meta ने बड़ा ऐलान किया है। Facebook और Instagram पर अब यूजर्स को Ad-Free अनुभव पाने का विकल्प मिलेगा। कंपनी ने इसके लिए एक नया पेड सब्सक्रिप्शन प्लान लॉन्च किया है। इसका सीधा मतलब है अगर आप विज्ञापन से बचना चाहते हैं तो शुल्क देकर एड-फ्री सुविधा लें, वरना प्लेटफॉर्म पर Ads देखते रहें।
Meta के इस एड-फ्री सब्सक्रिप्शन की शुरुआती कीमत GBP 2.99 (करीब 355 रुपए प्रति माह) रखी गई है। कंपनी की वेबसाइट के अनुसार, एक बार जब यूजर यह प्लान ले लेगा, तो उसके डेटा का इस्तेमाल किसी भी पर्सनलाइज्ड विज्ञापन के लिए नहीं किया जाएगा। हालांकि, सब्सक्रिप्शन लेना अनिवार्य नहीं है। यूजर्स चाहें तो पहले की तरह Ads के साथ ही फेसबुक और इंस्टाग्राम का इस्तेमाल कर सकते हैं।
विज्ञापन-मुक्त अनुभव चाहने वाले Android और iOS यूजर्स को वेब की तुलना में ज्यादा शुल्क देना होगा। मोबाइल यूजर्स को GBP 3.99 (लगभग 474 रुपए) का भुगतान करना पड़ेगा। Meta ने बताया कि यह अतिरिक्त लागत Apple और Google द्वारा वसूले जाने वाले शुल्क की वजह से है।
अगर आपके पास Facebook और Instagram पर कई अकाउंट्स हैं, तो सिर्फ एक सब्सक्रिप्शन पर्याप्त नहीं होगा। Meta अतिरिक्त अकाउंट्स के लिए कम शुल्क वसूलेगा।
इस हिसाब से, अगर किसी यूजर के पांच अलग-अलग अकाउंट हैं, तो उसे हर महीने लगभग GBP 15.99 (करीब 1900 रुपए) तक खर्च करना पड़ सकता है।
Meta ने शुरुआत में यह एड-फ्री सब्सक्रिप्शन केवल यूनाइटेड किंगडम (UK) में लॉन्च किया है। कंपनी का कहना है कि जल्द ही इस सुविधा को दूसरे देशों में भी शुरू किया जा सकता है।
Meta का यह नया कदम उन यूजर्स के लिए राहत साबित हो सकता है जो लगातार आने वाले Ads से परेशान रहते हैं। हालांकि, इसकी कीमत और अतिरिक्त अकाउंट्स पर लगने वाला शुल्क कई लोगों के लिए सोचने पर मजबूर कर सकता है।