Meta ने किया बड़ा बदलाव। (सौ. Freepik)
Meta Vibes Feed: सोशल मीडिया दिग्गज Meta ने अपने Meta AI ऐप में एक नया फीचर पेश किया है जिसका नाम है ‘Vibes Feed’। यह फीचर खासतौर पर AI जनरेटेड शॉर्ट वीडियोज़ पर केंद्रित है। इसके जरिए यूजर्स न केवल वीडियो बना और शेयर कर सकेंगे, बल्कि उन्हें रीमिक्स करके अपना अलग अंदाज भी दे पाएंगे।
Meta ने 25 सितंबर को इस फीचर का अर्ली प्रीव्यू लॉन्च किया। अब यूजर्स Meta AI ऐप और कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर AI पावर्ड क्लिप्स बना सकते हैं। इन वीडियोज़ को सीधे Vibes Feed, डायरेक्ट मैसेज, Facebook और Instagram पर क्रॉस-पोस्ट करने का विकल्प भी दिया गया है।
कंपनी के अनुसार, इस फीचर को खासतौर पर क्रिएटिव इंस्पिरेशन के लिए तैयार किया गया है। यूजर्स इसमें विजुअल्स, म्यूजिक और स्टाइल्स जोड़कर वीडियो को अपनी पर्सनलिटी के हिसाब से कस्टमाइज़ कर सकते हैं। जैसे-जैसे कोई यूजर इस फीड का इस्तेमाल करेगा, कंटेंट उसकी एक्टिविटी पर आधारित पर्सनलाइजेशन दिखाएगा।
Meta के ब्लॉग पोस्ट के मुताबिक, ‘Vibes’ में आप चाहे तो शुरू से नया वीडियो बना सकते हैं या फिर फीड से मौजूद किसी वीडियो को रीमिक्स कर सकते हैं। वीडियो एडिटिंग के लिए इसमें विजुअल्स एड करने, स्टाइल एडजस्ट करने और म्यूजिक लेयर करने की सुविधा मौजूद है।
ये भी पढ़े: LinkedIn ने किया बड़ा ऐलान, अब आपका डेटा होगा AI ट्रेनिंग और विज्ञापनों में इस्तेमाल
कंपनी ने बताया कि अब AI जनरेटेड वीडियोज़ को डायरेक्ट Vibes फीड पर शेयर किया जा सकता है। इसके अलावा इन्हें Facebook Stories और Instagram Reels पर भी पोस्ट किया जा सकेगा। अगर कोई यूजर Instagram पर Meta AI वीडियो देख रहा है, तो वह उस पर क्लिक करके Meta AI ऐप से सीधे Remix कर सकेगा।
Meta का कहना है कि कंपनी आने वाले समय में और भी पावरफुल क्रिएशन टूल्स और AI मॉडल्स पेश करेगी। इसके लिए कई क्रिएटर्स और विजुअल आर्टिस्ट्स के साथ काम किया जा रहा है। Meta AI ऐप को एक हब प्लेटफॉर्म के रूप में तैयार किया जा रहा है जहां Meta AI असिस्टेंट, स्मार्ट ग्लासेस और अन्य इनोवेशन को जोड़ा जाएगा।