
Phone Charge करने के समय आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। (सौ. Freepik)
नवभारत टेक डेस्क: आजकल के स्मार्टफोन लिथियम-आयन बैटरी के साथ आते हैं, जो काफी बेहतर परफॉर्मेंस देती हैं। लेकिन अगर आप फोन को 100% चार्ज होने के बाद भी चार्जर में लगा रहने देते हैं या बैटरी पूरी तरह खत्म होने देते हैं, तो बैटरी की क्षमता पर बुरा असर पड़ता है। बैटरी को 20-80% के बीच चार्ज रखना बेहतर होता है। ओवरचार्जिंग से बैटरी लाइफ कम हो सकती है।
फोन चार्ज करते समय यह गर्म होता है। इसे तकिए के नीचे, बिस्तर पर, या मुलायम सतह पर न रखें। इससे गर्मी बाहर नहीं निकल पाती और फोन ओवरहीट होकर आग पकड़ सकता है। हमेशा फोन को किसी ठंडी और सपाट सतह, जैसे टेबल, पर चार्ज करें।
सस्ते चार्जर का इस्तेमाल आपके फोन के लिए खतरनाक हो सकता है। नकली चार्जर सही वोल्टेज नहीं दे पाते, जिससे फोन धीरे चार्ज होता है या चार्जर गर्म हो जाता है। हमेशा कंपनी के ऑरिजिनल चार्जर या किसी भरोसेमंद ब्रांड का चार्जर खरीदें।
कई ऐप्स बैटरी लाइफ बढ़ाने का दावा करते हैं, लेकिन ये आपकी डिवाइस की प्राइवेसी को नुकसान पहुंचा सकते हैं। ऐसे ऐप्स डाउनलोड करने से बेहतर है कि फोन में पहले से मौजूद बैटरी सेवर फीचर्स का इस्तेमाल करें।
टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
चार्जिंग के दौरान फोन का इस्तेमाल करने से यह अत्यधिक गर्म हो सकता है। खासकर गेम खेलने या वीडियो देखने पर बैटरी पर दबाव बढ़ता है। फोन को चार्ज करते समय इस्तेमाल न करें ताकि बैटरी और डिवाइस लंबे समय तक सुरक्षित रहें।






